Home » Coordinator Sanjeev Acharya: पहले कदमा केडी फ्लैट की सड़क कर दी बंद, अब सार्वजनिक स्थान पर कंपनी बना रही दुकान : संजीव आचार्य

Coordinator Sanjeev Acharya: पहले कदमा केडी फ्लैट की सड़क कर दी बंद, अब सार्वजनिक स्थान पर कंपनी बना रही दुकान : संजीव आचार्य

by Rakesh Pandey
Coordinator Sanjeev Acharya
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/Coordinator Sanjeev Acharya: पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सर्वदलीय जन एकता मंच के बैनर तले शनिवार को मोर्चा के संयोजक संजीव आचार्य के नेतृत्व में पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त कार्यालय (डीसी ऑफिस) के समक्ष प्रदर्शन कर उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

इसमें बताया गया कि किस तरह से एक मंत्री और टाटा स्टील यूटीलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (पूर्व नाम जुस्को) कंपनी के पदाधिकारियों द्वारा बिना जिला प्रशासन, अंचल अधिकारी सहित जिला प्रशासन की अनुमति लिए रातों-रात 100 साल पुराने कदमा स्थित केडी फ्लैट मेन रोड एवं आउटर सर्किल रोड दीवार लगाकर बंद कर दिया गया।

इस मामले का अभी तक निष्पादन नहीं हो पाया था कि शनिवार को कदमा स्थित मेन रोड गोलचक्कर के समीप पुराना फूड प्लाजा में लगभग 40 फीट / 15 फुट के सार्वजनिक जगह पर रातों-रात सेट डालकर फ्लोर ढलाई कर दुकान/ मकान/ ऑफिस बनाया जा रहा है।

दिनदहाड़े जिला प्रशासन, टाटा स्टील, अंचल अधिकारी या जमशेदपुर अक्षेस के आदेश के इस तरह से निर्माण कार्य किया जा रहा है। हम जनमानस इसका विरोध करते हैं एवं यथाशीघ्र जांच कर अवैध रूप से बन रहे इस निर्माण को रोका जाए एवं पिछले 5 माह से बंद पड़े कदम कदमा स्थित केडी फ्लैट के तीनों सार्वजनिक रोड को खोला जाए। यदि ऐसा नहीं हुआ, तो कदमा की आम जनता आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएगी, जिसकी सारी जवाबदेही जिला प्रशासन एवं वर्तमान सरकार की होगी!

Coordinator Sanjeev Acharya: इन्हें भी दी गई सूचना

मोर्चा ने उपायुक्त के अलावा ज्ञापन की प्रतिलिपि एसडीओ धालभूम, उप नगर आयुक्त, जमशेदपुर अक्षेस, एमडी टाटा स्टील, जमशेदपुर एवं हेड, लैंड डिपार्मेंट टाटा स्टील को भी दी है। संजीव आचार्य ने बताया कि इन पदाधिकारियों को पहले भी सड़क बंद करने के मामले की लिखित सूचना दी गई है।

Coordinator Sanjeev Acharya: प्रदर्शन में ये भी रहे शामिल

प्रदर्शन में सुरेश दत्त पांडेय, विनोद दे, तिलेश्वर प्रजापति, मनकेश्वर चौबे, सुमित कुमार, नवीन कुमार, प्रियंका कुमारी, ललिता देवी, सुनीता देवी, राजकुमार साहू, स्वप्न राय, चंदन दास, कन्हैया पांडे, प्रतीक जैन, सुमित कुमार, लालटू कुमार, अंशुल कुमार, धीरज परमार, सूर्य चौधरी, मनदीप सिंह, हरमन सिंह, प्रिंस सिंह, सुखविंदर सिंह, मुकेश सिंह, सुशांत कुमार, अमन खान, शाहिद खान, जुनैद खान, जावेद खान, लकी खान, मोहम्मद मुस्ताक, इम्तियाज अली, शाहिद अफरीदी, रोहित महतो, धनंजय महतो, विशाल मुंडा, केदार मुंडा, विक्की कश्यप, सुखराम मुंडा, शशि महतो संगठन के कई पदाधिकारी शामिल थे!

 

Read also:- Tamil Nadu Chief Murdered: तमिलनाडु में बसपा के प्रदेश अध्यक्ष की हत्या, दोषियों के धरपकड़ का प्रयास जारी

Related Articles