Home » Covid 19 In India : कोरोना का फिर से खतरा: देश भर में नए केस, राजस्थान में 8, बंगाल में 5, झारखंड और बिहार में भी बढ़े मरीज

Covid 19 In India : कोरोना का फिर से खतरा: देश भर में नए केस, राजस्थान में 8, बंगाल में 5, झारखंड और बिहार में भी बढ़े मरीज

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क: कोरोना वायरस एक बार फिर देश में सिर उठाने लगा है। बीते 24 घंटे में भारत के कई राज्यों में कोविड-19 के नए मामले सामने आए हैं। राजस्थान, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, पंजाब और अरुणाचल प्रदेश जैसे राज्यों से नए मामलों की पुष्टि हुई है। राहत की बात यह है कि अधिकतर मामलों में लक्षण हल्के हैं, लेकिन चिकित्सा विभाग सतर्क हो गया है।

राजस्थान: जयपुर में बच्चे की हालत गंभीर


जयपुर के एसएमएस अस्पताल में कोविड-19 के आठ नए मरीज भर्ती किए गए हैं। एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी ने बताया कि सभी मामले हल्के हैं लेकिन निगरानी बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि “हमने सभी नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिए हैं। फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है, सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह तैयार हैं।” एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पश्चिम बंगाल: कुल 16 एक्टिव केस


बंगाल में मंगलवार को कोविड के 5 नए मामले सामने आए। इनमें से तीन मरीजों का इलाज घर पर हो रहा है जबकि दो को अस्पताल में भर्ती किया गया है। कुल सक्रिय मामलों की संख्या 16 हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सभी मरीजों में लक्षण हल्के हैं।

बिहार: पटना में 10 मरीज, चार नए संक्रमित

राज्य की राजधानी पटना में मंगलवार को चार नए कोविड मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही यहां कुल संक्रमितों की संख्या 10 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने जांच और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग तेज कर दी है।

उत्तर प्रदेश: वाराणसी में बीएचयू के दो कर्मचारी संक्रमित

काशी हिंदू विश्वविद्यालय की एक प्रयोगशाला में काम करने वाले दो कर्मचारी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों हाल ही में दूसरे राज्यों की यात्रा पर गए थे। सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि संक्रमण के स्रोत की जांच की जा रही है।

कर्नाटक: संक्रमण दर 9.44%, कुल मरीज 100

कर्नाटक में कुल 100 एक्टिव केस हैं। बीते 24 घंटे में कुल 381 नमूनों की जांच हुई, जिनमें से संक्रमण दर 9.44 फीसदी रही। सरकार ने टेस्टिंग और निगरानी बढ़ा दी है।

पंजाब: फिरोजपुर में युवक संक्रमित

25 वर्षीय एक युवक जो हाल ही में गुरुग्राम से फिरोजपुर आया था, वह कोविड पॉजिटिव पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने उसके संपर्क में आए लोगों की तलाश शुरू कर दी है।

अरुणाचल प्रदेश: मां-बेटी संक्रमित

यहां एक गर्भवती महिला और उसकी बेटी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। महिला को बुखार और खांसी की शिकायत थी। इसके बाद हुए आरटी-पीसीआर टेस्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई।

झारखंड: स्थिति सतर्क, रांची में निगरानी बढ़ी

हालांकि झारखंड में अभी तक सीमित मामले सामने आए हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने राज्य भर में सतर्कता बढ़ा दी है। रांची, जमशेदपुर और धनबाद में कोविड जांच और निगरानी को तेज कर दिया गया है। राज्य सरकार ने संभावित लहर को देखते हुए अस्पतालों को अलर्ट पर रखा है।

देश में कुल सक्रिय मामले 1010

देशभर में कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या अब 1010 हो चुकी है। विशेषज्ञों के अनुसार यह संख्या अभी नियंत्रण में है लेकिन सावधानी बेहद जरूरी है।

Related Articles