Home » Coronavirus : आठ माह के बाद देश में मिले कोरोना के सबसे अधिक 600 से ज्यादा मरीज, सभी राज्यों में अलर्ट

Coronavirus : आठ माह के बाद देश में मिले कोरोना के सबसे अधिक 600 से ज्यादा मरीज, सभी राज्यों में अलर्ट

by The Photon News Desk
CORONAVIRUS
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

हेल्थ डेस्क, नई दिल्ली /Coronavirus:  देश में एक बार फिर से Coronavirus के मामले बढ़ने से चिंता भी बढ़ रही है। इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को विशेष अलर्ट किया है। ताकि समय रहते इसके रोकथाम को लेकर कदम उठाया जा सकें। भारत में बीते आठ माह के बाद सबसे अधिक मरीज मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 614 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, केरल में बीते 24 घंटे के अंदर तीन मरीजों की मौत होने की सूचना सामने आई है।

एक्टिव मरीजों की संख्या दो हजार से अधिक

देश के विभिन्न राज्यों में Coronavirus के मामले बढ़ने लगे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2,312 हो गई है। ऐसे में सभी को सावधान होने की जरूरत है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) झारखंड शाखा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. एके लाल ने बताया कि कोरोना को पूर्व में लोग अहसास कर चुके हैं। यह बहुत खतरनाक बीमारी है। ऐसे में सावधानी जरूरी है। इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा विशेष दिशा-निर्देश जारी किया गया है, जिसका पालन सभी को करना चाहिए। अन्यथा इसका संक्रमण काफी तेजी से फैलता है, जिसे रोक पाना काफी कठिन होता है।

देश में साढ़े चार करोड़ लोग Coronavirus संक्रमित

देश में कोरोना के बढ़ते मामले चिंता का विषय है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अभी तक कुल साढ़े चार करोड़ लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं, जो एक बड़ी संख्या है। हालांकि, Coronavirus से ठीक होने वालों की संख्या भी काफी है। अभी तक कुल 4,44,70,346 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। यानी 98.81 प्रतिशत लोग ठीक हो चुके हैं।

Coronavirus के नए वेरिएंट से बढ़ी चिंता

देश में अभी Coronavirus का नया वेरिएंट जेएन.1 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। चिकित्सकों के अनुसार, जेएन.1 और बीए.2.86 वेरिएंट लगभग मिलते-जुलते वेरिएंट हैं। इन दोनों के बीच सिर्फ एक ही बदलाव है और वह है स्पाइक प्रोटीन में बदलाव। डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन सेंटर (सीडीसी) के अनुसार, कोरोना का यह सबवेरिएंट, ओमिक्रोन सबवेरिएंट बीए.2.86 का वंशज है।

ऐसे हो सकते हैं लक्षण

सीडीसी के अनुसार, अभी तक जेएन.1 सबवेरिएंट के कोई खास लक्षण सामने नहीं आया हैं लेकिन कोरोना के कुछ निम्न लक्षण हैं जो देखने को मिल सकता है।
– बुखार होना।
– लगातार खांसी होना।
– जल्दी थकान होना।
– नाक बंद या जाम होना।
– दस्त होना।
– सिर दर्द।

READ ALSO : Covid JN.1 : WHO ने ओमिक्रॉन सब वेरिएंट JN.1 को बताया “वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट”, नहीं है ज्यादा खतरा

Related Articles