Home » JCECEB: बीएड काॅलेजाें में दाखिले के लिए काउंसलिंग की तिथि घाेषित, 25 जुलाई तक हाेगा रजिस्ट्रेशन

JCECEB: बीएड काॅलेजाें में दाखिले के लिए काउंसलिंग की तिथि घाेषित, 25 जुलाई तक हाेगा रजिस्ट्रेशन

by Rakesh Pandey
केयू पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 4 नवंबर
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर:  Counseling Date Announced Admission B.Ed Colleges :     झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (JCECEB ) ने राज्य के 136 कॉलेजों में सत्र 2024-26 के तहत बीएड/एमएड/बीपीएड/एमपीएड में नामांकन के लिए काउंसलिंग की तिथि घाेषित कर दी है। इसके तहत रजिस्ट्रेशन च्वाइंस फिलिंग की प्रक्रिया गुरूवार से शुरू हाे गयी। इसकी अंतिम तिथि 25 जुलाई 2024 तक निर्धारित है।

अभ्यथीं द्वारा भरे गये च्वाइस फिलिंग सीट आवंटन में किसी प्रकार का संशोधन 26 से 27 जुलाई 2024 तक किया जा सकेगा। पर्षद द्वारा सीट अलॉटमेंट का प्रोविजनल लेटर 30 जुलाई 2024 को जारी किया जायेगा। इसके आधार पर अभ्यर्थी 31 जुलाई से सात अगस्त 2024 तक संबंधित कॉलेज में नामांकन ले सकते हैं।

Counseling Date Announced Admission B.Ed Colleges : 27 काे जारी हुआ था रिजल्ट

मालूम हाे कि राज्य के बीएड काॅलेजाें में दाखिले के लिए हाेने वाला प्रवेश परीक्षा पर्षद द्वारा 21 अप्रैल 2024 को ली गयी थी। जबकि इसका परिणाम 27 मई को जारी किया गया है। तब से छात्र काउंसिलिंग तिथि जारी हाेने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन पर्षद काे काउंलिंग की तिथि घाेषित करने में करीब 50 दिन का समय लग गया।

Counseling Date Announced Admission B.Ed Colleges : बार भी समय पर नहीं शुरू हाे सका सत्र:

बीएड प्रवेश परीक्षा काे लेकर पर्षद ने जाे नाेटिफिकेशन जारी किया गया था। उसके तहत जून में इसके नामांकन की की प्रक्रिया पूरी हाे जानी चाहिए थी। जबकि 1 जुलाई से कक्षाएं शुरू हाेनी थी। लेकिन अभी एडमिशन ताे दूर काउंसलिंग की तिथि ही घाेषित हुई है। वहीं पर्षद ने सिर्फ एक राउंड के काउंसलिंग की तिथि घाेषित की है। इसके समाप्त हाेने के बाद फिर उसे दूसरे राउंड के काउंलिसंग के लिए उच्च शिक्षा विभाग से अनुमति लेनी है। ऐसे में इस बार नामांकन प्रक्रिया लंबी चलने वाली है।

Related Articles