Latehar (Jharkhand) : झारखंड के लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के सोस गांव में शुक्रवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां उपेंद्र उरांव (25) नामक एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक उपेंद्र लातेहार थाना क्षेत्र के जालिम गांव का निवासी था और वह अपने एक रिश्तेदार की बारात में शामिल होने के लिए सोस गांव आया था।
तालाब किनारे शौच के दौरान मारी गोली
मिली जानकारी के अनुसार, जालिम गांव से गुरुवार की देर रात एक बारात चंदवा थाना क्षेत्र के सोस गांव पहुंची थी। इस बारात में उपेंद्र उरांव भी शामिल था। शुक्रवार की सुबह, उपेंद्र एक अन्य युवक के साथ गांव के बाहर तालाब की ओर शौच के लिए गया था। तभी अचानक उपेंद्र का चचेरा भाई वहां पहुंचा और उसने उपेंद्र को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने शव कब्जे में लिया, जांच जारी
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर डीएसपी अरविंद कुमार और थाना प्रभारी रणधीर कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और युवक के शव को अपने कब्जे में ले लिया।
पुलिस कर रही मामले की जांच, आरोपी फरार
घटना के संबंध में डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की गहन छानबीन कर रही है। उन्होंने कहा कि हत्या किस मकसद से की गई, इसकी भी जांच की जा रही है। डीएसपी ने यह भी बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें संभावित सभी ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं और उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।