रायपुर : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी बर्बरता दिखाई है। नक्सलियों ने सोमवार शाम को एक ग्रामीण की हत्या कर दी। यह घटना चिंतागुफा थाना क्षेत्र के पेंटापाड़ गांव की है, जहां नक्सलियों ने पूर्व विधायक मनीष कुंजाम के ससुर कलमू हिड़मा को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।
Encounter में दो नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद
सुकमा जिले के गुंडराजगुडेम के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो खूंखार नक्सली मारे गए। इनकी पहचान सोड़ी लिंगे और पोड़ियाम हड़मा के रूप में हुई है। दोनों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित था।मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से BGL लॉन्चर, 12 बोर की राइफल, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, नक्सली साहित्य और दैनिक उपयोग के कई सामान बरामद किए हैं।8 लाख के इनामी नक्सली ने किया सरेंडरछत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में मोस्ट वांटेड नक्सली दिनेश मोडियम ने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ आत्मसमर्पण कर दिया है। दिनेश पर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था और वह गंगलूर एरिया कमेटी का बड़ा नाम था।
32 लाख के 7 नक्सलियों ने छोड़ा आतंक का रास्ता
हाल ही में छत्तीसगढ़ में कुल 32 लाख के इनामी सात नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था। इनमें टेकलगुड़म हमले में शामिल नक्सली दंपती भी शामिल है। साल 2021 के इस हमले में 22 जवान शहीद हुए थे।नक्सलवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारीसुरक्षाबलों की लगातार कार्रवाई से नक्सली संगठन कमजोर हो रहे हैं। एक तरफ नक्सलियों का एनकाउंटर हो रहा है, तो दूसरी ओर वे सरेंडर करने को मजबूर हैं। सरकार और सुरक्षाबल छत्तीसगढ़ में शांति बहाल करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।
Read also – Kashmir : भारत ने UN मानवाधिकार प्रमुख की टिप्पणी को बताया बेबुनियाद, कहा-वास्तविकता से परे