मुंबई : भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर केदार जाधव अपनी राजनीतिक पारी की शुरूआत करने जा रहे है। इसके लिए उन्होंने BJP का दामन थामने का निर्णय लिया है। आज दोपहर 3 बजे वे भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। सदस्यता ग्रहण के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंड्र फडणवीस और प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले भी मौजूद रहेंगे।
इस घोषणा से पहले जाधव ने देवेंद्र फडणवीस और रवींद्र चव्हाण से मुलाकात की थी। इसके बाद मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और अब बीजेपी नेता आशीष सेलार से भी मुलाकात की थी।
केदार जाधव का क्रिकेट कॅरियर
जाधव की क्रिकेट जर्नी पर नजर डालें, तो उन्होंने भारत के लिए 73 वनडे मैच खेले हैं। जाधव ने 2010 में आईपीएल में पहली बार एंट्री की थी, जिसमें उन्होंने 95 मैच खेले और 69 अधिकतम रन बनाए, जिसमें से 4 हाफ सेंचुरी रहे। पुणे के रहने वाले जाधव का टी-20 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने अब तक महज 9 टी-20 मैच ही खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 20.33 के औसत से 122 रन बनाए हैं।
इसके अलावा 2-11 में वे कोच्चि टस्कर्स केरल टीम का भी हिस्सा रहे। 2013-15 तक वह दिल्ली की टीम का भी हिस्सा रहे और फिर 2016-17 में वो आरसीबी में शामिल हुए। इसके बाद 2021 में वे हैदराबाद की टीम के साथ खेले।
हालांकि जाधव ऐसे पहले क्रिकेटर नहीं हैं, जो क्रिकेट से राजनीति में नई पारी की शुरूआत करने जा रहे है। इससे पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन और गौतम गंभीर भी सांसद है। अब जाधव राजनीति में कितने चौके-छक्के लगाते हैं, यह देखने वाली बात होगी।