Home » दिल्ली के 100 स्कूलों में बम होने की खबर ने राजधानी में मचायी अफरा तफरी

दिल्ली के 100 स्कूलों में बम होने की खबर ने राजधानी में मचायी अफरा तफरी

by Rakesh Pandey
100 Schools being Bombed
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

100 स्कूलों में बम रखने की खबर ने राजधानी में अफरा-तफरी मचा दी। सूचना पर दमकल की गाड़ियां, दिल्ली पुलिस और बम स्क्वाड की टीम पहुंची। स्कूलों की तलाशी ली जा रही है। बच्चों को घर भेज दिया गया है।  

नई दिल्ली/100 Schools being Bombed: दिल्ली और एनसीआर के 100 स्कूलों में बम रखने की खबर ने राजधानी में अफरा-तफरी मचा दी है। बम होने की धमकी स्कूलों को ईमेल की माध्यम से सुबह पांच बजे दी गई थी। सूचना पर दमकल की गाड़ियां, दिल्ली पुलिस और बम स्क्वाड की टीम पहुंची। स्कूलों की तलाशी ली। लेकिन अभी तक बम नहीं मिला है। सभी स्कूली बच्चों को घर भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार, 100 से ज्यादा स्कूलों से बम की सूचना दी गई।

100 Schools being Bombed: ईमेल भेजने वालों का पुलिस लगा रही पता

पुलिस ईमेल भेजने वालों का पता लगा रही है। डीपीएस नोएडा, डीपीएस द्वारका, डीपीएस वसंत कुंज, डीपीएस रोहिणी, मदर मैरी स्कूल मयूर विहार, ग्रीन वैली नजफगढ़, डीएवी पीतमपुरा, संस्कृति स्कूल, डीएवी साउथ वेस्ट व एमिटी साकेत को ईमेल के माध्यम से धमकी दी गई है। गृह मंत्रालय ने कहा -घबराने की जरूरत नहीं है। एक्शन लिया जा रहा है।

100 Schools being Bombed: सभी बच्चों को घर भेज दिया गया: स्कूल प्रबंधन

ईमेल मिलने पर डीपीएस नोएडा की प्राचार्य कामिनी ने कहा कि- हमने पुलिस को सूचना दे दी है। अभिभावकों को भी इसकी जानकारी दी है। सभी बच्चों को वापस भेज दिया गया। जो स्कूल आये थे, उन्हें वापस भेज दिया गया। जो रास्ते में थे, उन्हें रास्ते से ही लौटा दिया गया। वहीं अभिभावकों ने कहा, बस स्टॉप पर छुट्टी की जानकारी मिली। बाद में बम होने की धमकी सूचना मिली।

100 Schools being Bombed: अभिभावकों को घबराने की जरूरत नहीं: दिल्ली पुलिस

अभिभावकों को नहीं घबराने की अपील दिल्ली पुलिस ने की है। डीसीपी रोहित मीणा ने कहा कि अभिभावक पैनिक ना हो। बच्चों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। एसीपी शिवहरि मीणा ने कहा कि डीपीएस नोएडा में बम की सूचना मिली थी। बच्चों को घर भेज कर जांच की जा रही है।

 

Read also:- भीषण सड़क दुर्घटना में दो की मौत, बाइक में लगी आग

Related Articles