Home » 15 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ पकड़े गये गोला थाना के दरोगा मनीष कुमार

15 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ पकड़े गये गोला थाना के दरोगा मनीष कुमार

by The Photon News Desk
ACB
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रामगढ़। ACB : राज्य में रिश्वतखोरी पर लगाम नहीं लग पा रही हैं। समय समय पर भ्रष्टाचारी पकड़े जाते है, फिर भी रिश्वत लेने वालो में डर पैदा नहीं हो रहा है। ऐसे ही एक रिश्वतखोरी के मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने रामगढ़ जिले के गोला थाना में पदस्थापित एसआइ मनीष कुमार को बुधवार को 15 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ धर दबोचा।

ACB की कार्रवाई होते ही थाने में मचा हड़कंप

ACB की कार्रवाई से थाने में अफरा-तफरी की स्थिति कायम हो गई। शुरू-शुरू में तो किसी की समझ में नहीं आया कि क्या हो रहा है। थोड़ी ही देर बार माजरा सबकी समझ में आ गया। मौके पर ही टीम ने आरोपित एसआइ को गिरफ़्तार कर आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद हजारीबाग ले गई।

क्या था मामला

गोला थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हारदगा निवासी सहदेव कुमार ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो प्रमंडलीय कार्यालय हजारीबाग में शिकायत की थी कि गोला थाने में एक केस के सिलसिले में एसआइ मनीष कुमार ने उससे 20 हजार रुपये की मांग कर रहा है। मामला गोला थाना कांड संख्या 71/2023 से संबंधित है।

इसमें आवेदक की चचेरी बहू पिंकी कुमारी पति स्व खेमनाथ कुमार ने दीपक कुमार, निवासी सुंदरी भवन निकट अंजलि होटल कांटाटोली, रांची के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। केस से संबंधित मामले का अनुसंधान कर्ता एसआइ मनीष कुमार है, जिसने पैसे की मांग की।

एसआई ने दौड़कर भागने का किया प्रयास, नहीं हुए कामयाब

मामले की शिकायत मिलने पर पूरी जांच-पड़ताल के बाद ACB के टीम में शामिल पुलिस ने बुधवार को गोला थाना परिसर में एसआइ मनीष कुमार को 15 हजार रुपये घूस लेते पकड़ लिया। बताया जाता है कि एस आई मनीष कुमार पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और गोला थाना में पदस्थापित है।

उनका हाल ही में रामगढ़ जिले से स्थानांतरण खूंटी जिला में किया गया है, जहां योगदान देने से पूर्व ही भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। यह भी बताया गया कि रंगेहाथ पकड़े जाने के बाद एसआइ थाना परिसर में दौड़ कर भागने का प्रयास भी किया। टीम के जवानों ने उसे पकड़ लिया। टीम के जवानों को अपना आई कार्ड भी दिखाना पड़ा।

READ ALSO : हत्या के मामले में माले विधायक मनोज मंजिल को आजीवन कारावास, जा सकती है विधायिकी…

Related Articles