Home » Bangladesh में आरक्षण के खिलाफ हिंसा में अब तक 25 की मौत

Bangladesh में आरक्षण के खिलाफ हिंसा में अब तक 25 की मौत

by Rakesh Pandey
 Bangladesh Reservation Protest Updates
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : Bangladesh Reservation Protest Updates : बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में आरक्षण के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन ने उग्र हिंसा का रूप धारण कर लिया है। यह हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। अब तक इसमें कुल 25 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2500 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

Bangladesh Reservation Protest Updates : बांग्लादेश में देशव्यापी बंद के दौरान हिंसा

गुरुवार को बांग्लादेश में छात्रों द्वारा देशव्यापी बंद का ऐलान किया गया था, जिसमें चटगांव राजमार्ग को बाधित करने गए छात्रों पर पुलिस ने बल प्रयोग किया। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए।

Bangladesh Reservation Protest Updates : पुलिस और छात्रों के बीच हिंसक झड़प जारी

पुलिस और छात्रों के बीच हिंसक झड़पें हो रही हैं। इसमें जहां छात्र लाठियों और पत्थरों से पुलिस पर हमला कर रहे हैं, तो वहीं प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए पुलिस आंसू गैस के गोले छोड़ने से लेकर और भी कई प्रकार से बल प्रयोग कर रही है।

Bangladesh Reservation Protest Updates : कई वाहनों को किया आग के हवाले

प्रदर्शनकारियों ने ढाका के रामपुर क्षेत्र में बांग्लादेश के सरकारी टेलीविजन भवन को चारों ओर से घेर लिया और वहां जमकर तोड़फोड़ की। कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। भवन में कर्मचारी और पत्रकार समेत लगभग 1,200 लोग अंदर ही फंसे हुए थे।

Bangladesh Reservation Protest Updates : रेल और इंटरनेट सेवा बंद

हिंसा के बढ़ते हुए उग्र रूप को देखते हुए ढाका के रेलवे और मेट्रो सेवा को भी बंद कर दिया गया था। कई जगहों पर विरोध- प्रदर्शन को काबू में करने के लिए इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया है।

Read Also-आरक्षण के खिलाफ बांग्लादेश में उग्र प्रदर्शन, हिंसा में पांच मरे, 400 से अधिक छात्र घायल

Related Articles