Home » भीषण सड़क दुर्घटना में दो की मौत, बाइक में लगी आग

भीषण सड़क दुर्घटना में दो की मौत, बाइक में लगी आग

by Rakesh Pandey
Gumla Road Accident
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गुमला/Gumla Road Accident: गुमला राउरकेला नेशनल हाइवे में मंगलवार की देर रात टैंसेरा के समीप हुए भीषण सड़क दुर्घटना में दो मजदूर की मौत हो गई। मृतक मजदूर में अंबोआ निवासी सबु अंसारी और अब्दुला अंसारी के नाम शामिल है। जानकारी के अनुसार अंबोआ निवासी मजदूर सबू अंसारी और अब्दुला अंसारी शहर में काम करने के बाद अपने बाइक से रात में अपना घर लौट रहे थे। टैंसेरा से पहले ज्ञान ज्योति स्कूल के समीप तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को पीछे से धक्का मार दिया।

दुघर्टना में बाइक का टंकी फट गया और आग लग गई। अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गया। पीछे से आ रहे अंबोआ के ही दो मजदूर अजमत अंसारी और सलमान अंसारी घटना स्थल पर पहुंचे। वे कुछ समझ पाते कि उनके बाइक के टंकी में भी आग पकड़ लिया और दोनों बाइक जल कर राख हो गया। स्थानीय लोगों के मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए घायल अब्दुला अंसारी और सबु अंसारी को डाक्टर ने रिम्स रेफर कर दिया।

रिम्स जाने के दौरान दोनों की मौत हो गई। अजमत अंसारी और सलमान अंसारी का इलाज गुमला सदर अस्पताल में चल रहा है जबकि बोलेरो चालक और सवार व्यक्ति के बारे में कुछ पता नहीं चल रहा है। पुलिस ने बोलेरो व वर्निंग बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है।

 

Read also:- कर्नाटक सेक्स स्कैंडल मामले में एसआईटी ने जारी किया एचडी रेवन्ना व प्रज्ज्वल को नोटिस

Related Articles