गुमला : Hotel Operator Purchased Opium : झारखंड से नशे के कारोबार के दूसरे राज्यों और खास तौर पर पंजाब से जुड़ाव के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। इसी कड़ी में पंजाब से 66 किलोग्राम अफीम खरीददारी करने के मामले में पंजाब व गुमला की पुलिस ने गुरुवार की रात गुमला बाइपास स्थित होटल सेलिब्रेशन इन में छापामारी की। पुलिस की टीम होटल सेलिब्रेशन इन के संचालक कमल सिंह को गिरफ्तार कर अपने साथ पंजाब ले गई।
Hotel Operator Purchased Opium : पंजाब में 27 जून को दर्ज हुआ था मामला
होटल संचालक कमल सिंह पर आरोप है कि वह पंजाब से अफीम की खरीदारी कर झारखंड में स्मगलिंग करता था। पंजाब पुलिस की टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर (SHO) रमन कंबोज ने इस बारे में पूछने पर बताया कि पंजाब के फजिल्का जिला अन्तर्गत कुंयासर्वा थाना में अफीम कारोबार से जुड़ा एक मामला दर्ज किया गया था। इसमें आरोप था कि होटल संचालक कमल सिंह ने वहां से 66 किलोग्राम अफीम की खरीददारी की थी। पिछले महीने 27 जून को फजिल्का जिले के कुंयासर्वा थाना में यह केस दर्ज किया गया था।
Hotel Operator Purchased Opium : पंजाब से आई थी पांच सदस्यीय टीम
पंजाब के कुंयासर्वा थाने में दर्ज किए गए केस का पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया तो जानकारी मिली कि कमल सिंह पंजाब से अफीम की खरीदारी करता है और गुमला में लाकर उसकी बिक्री करता है। इस मामले में कमल सिंह की संलिप्तता सामने आने के बाद पंजाब पुलिस के पांच सदस्यीय टीम गुमला पहुंची थी।
Hotel Operator Purchased Opium : होटल में तीन घंटे तक चली छापेमारी
पंजाब पुलिस की टीम ने गुमला आने के बाद गुमला थाने की पुलिस से सहयोग मांगा। पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार की रात तीन घंटे तक होटल सेलिब्रेशन इन में छापामारी की। हालांकि इस छापेमारी में पुलिस टीम को होटल से मादक पदार्थ हाथ नहीं लगे। रात में होटल संचालक कमल सिंह और उसके एक एक कर्मचारी कृपाल सिंह को हिरासत में लिया गया।
Hotel Operator Purchased Opium : मेडिकल जांच के बाद कमल को ले गई पुलिस
होटल सेलिब्रेशन इन में छापेमारी के दौरान पकड़े गए कमल सिंह से पुलिस ने स्थानीय थाने में लाने के बाद गहन पूछताछ की। पूछताछ करने के बाद कमल सिंह की मेडिकल जांच कराई गई। इसके बाद पंजाब की पुलिस टीम कमल सिंह को अपने साथ लेकर चली गई। वहीं दूसरे आरोपी कर्मचारी कृपाल सिंह से गुमला थाना में पूछताछ की जा रही है।
Hotel Operator Purchased Opium : कमल के खिलाफ लखनऊ में भी चल रहा केस
होटल सेलिब्रेशन इन के संचालक कमल सिंह पर नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार के मामले में लखनऊ कोर्ट में केस चल रहा है। गुमला में ब्राउन शुगर के बढ़ते कारोबार में होटल सेलिब्रेशन पहले से ही चर्चा में रहा है। सूत्रों की माने तो कमल सिंह काफी लंबे समय से नशीले पदार्थों के कारोबार से जुड़ा है।
Hotel Operator Purchased Opium : गुमला बाईपास में बनाया आलीशान होटल
कमल सिंह मूल रूप से सिसई थाना क्षेत्र के मुरगू का रहने वाला है। ब्राउन शुगर व अन्य नशीले पदार्थों की खरीद बिक्री को लेकर भी पुलिस ने पूछताछ की है। बताया जाता है कि कम समय में ही उसने काफी धन इकट्ठा कर लिया। नशे के सामान की तस्करी करने के साथ ही उसने गुमला बाइपास में होटल सेलिब्रेशन इन के नाम से आलीशान होटल बनाया है।
Read Also-Gambling Money Robbed: जुए में जीते पैसे लेकर जा रहा था घर, जुआरियों ही लूट लिए, चार गिरफ्तार