Home » जमशेदपुर में युवक की पिट-पीटकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने थाना घेरा

जमशेदपुर में युवक की पिट-पीटकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने थाना घेरा

by The Photon News Desk
Jamshedpur Hatya
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर /Jamshedpur Hatya : जमशेदपुर शहर में एक बड़ी घटना घटी है। यहां एक युवक को पिट-पीटकर हत्या कर दी गई है। इससे लोगों में भारी आक्रोश है। आक्रोशित लोगों ने थाना का घेराव कर दिया। बढ़ते हंगामा को देखते हुए मौके पर सिटी एसपी मुकेश लुणायत समेत अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचे और मृतक के परिजनों से जानकारी हासिल की। सिटी एसपी ने आश्वासन दिया कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद लोग शांत हुए।

Jamshedpur Hatya : क्या है मामला

मृतक का नाम जगदीप सिंह है। वह बिरसानगर जोन नंबर सात निवासी है। गुरुवार को जगदीप अपने साथी विक्की को कालू बगान छोड़ने जा रहा था। रास्ते में बस्ती के ही कर्में, नंदे और रोहित से उसकी मारपीट हो गई। लोगों ने विवाद को शांत करवा दिया था लेकिन वापसी में 15-20 युवकों ने उसपर हाकी, स्टिक व बेसबाल बैट से हमला कर दिया, जिससे जगदीप गिर पड़ा। गंभीर हालत में उसे टिनप्लेट अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत (Jamshedpur Hatya) घोषित कर दिया।

Jamshedpur Hatya : इनके ऊपर मामला दर्ज

इस मामले में बिरसानगर जोन नंबर सात निवासी रोहित सिंह, कालू बगान निवासी आनंद सिंह और कर्मजीत सिंह के विरुद्ध सिदगोड़ा थाने में मामला दर्ज कराया गया है। वहीं, इस मामले में पुलिस कार्रवाई भी तेज कर दी है। पुलिस ने सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया है।

मृतक के परिजन ने मांगा 50 लाख मुआवजा

जगदीप सिंह की हत्या के बाद से परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित है। मृतक(Jamshedpur Hatya) के परिजनों ने कहा है कि 50 लाख मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक शव का दाह संस्कार नहीं करेंगे।

READ ALSO : Bilkis Bano Case : सुप्रीम कोर्ट ने बिलकिस बानो केस के तीन दोषियों की तरफ से सरेंडर टाइम में रियायत की याचिका ठुकरायी

Related Articles