नई दिल्ली : Kathua Terror Attack : जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकियों ने सोमवार को बड़ा हमला किया था, जिसमें भारतीय सेना के एक जूनियर कमीशन अधिकारी समेत 5 जवान शहीद हो गए और पांच अन्य घायल हुए थे। हाल के दिनों में सेना पर हुआ यह सबसे बड़ा आतंकी हमला था, जिसे लेकर बड़े चौंकाने वाले डिटेल सामने आ रहे हैं।
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुई, जब कठुआ शहर से 150 किलोमीटर दूर लोहई मल्हार में बदनोता गांव के पास माचेडी-किंडली-मल्हार मार्ग पर सेना का यह वाहन नियमित गश्त पर था। इस गाड़ी में 10 जवान सवार थे, जो हमले की जद में आ गए। आतंकी हमले में पांच जवान शहीद हो गए, जबकि बाकी पांच घायल जवानों को इलाज के लिए पठानकोट आर्मी हॉस्पिटल ले जाया गया।
Kathua Terror Attack : कठुआ में महीने भर में दूसरा हमला
कठुआ जिले में देखा जाए तो एक महीने के अंदर ही यह दूसरा बड़ा आतंकी हमला था। पिछले महीने 11 जून की रात 8 बजे आतंकवादियों ने हीरानगर के सैदा सुखल गांव में जवानों पर हमला कर दिया। हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का एक जवान शहीद हो गया था। हालांकि सुरक्षा बलों ने बाद में एनकाउंटर में 2 आतंकवादियों को मार गिराया।
वहीं पिछले एक महीने में जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों की संख्या काफी बढ़ गई है। कठुआ में हुए आतंकी हमले से 2 दिन पहले कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भारी फायरिंग हुई। बड़े सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। 2 दिन तक चली जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने 8 आतंकवादी मार गिराए, लेकिन इस दौरान 2 जवान भी शहीद हो गए। सुरक्षाबलों ने 2 दिनों तक 2 जगहों में सर्च ऑपरेशन चलाया था।
Kathua Terror Attack : कठुआ एनकाउंटर में 6 जवान घायल
बांदीपोरा में सुरक्षाबलों को 17 जून को भी बड़ी कामयाबी तब मिली, जब सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाकर एक आतंकी को मार गिराया। इसके बाद 11 जून को 2 आतंकवादियों की ओर से सीमा पार से कठुआ जिले में घुसपैठ करने की कोशिश की गई। वहीं इस बीच सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर कर एक आतंकी मारा गिराया। अगले दिन 12 जून को डोडा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच जोरदार फायरिंग हुई। मुठभेड़ के दौरान 4 राष्ट्रीय राइफल्स के 5 जवान और एक एसपीओ भी घायल हो गए थे।
Kathua Terror Attack : डोडा के गंदोह में मारे गए थे 3 पाक आतंकी
पिछले महीने 26 जून को डोडा जिले के वन क्षेत्र वाले गंदोह इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच भारी गोलीबारी हुई जिसमें 3 पाकिस्तानी आतंकी मारे गए थे। कई घंटे चली गोलीबारी के बाद मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी के 20 जून को जम्मू-कश्मीर पहुंचने से पहले 19 जून को सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला में 2 आतंकवादियों को मार गिराया तो रियासी में श्रद्धालुओं पर हुए हमले के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। रियासी हमले के मामले में यह पहली गिरफ्तारी भी थी।
वहीं 9 जून को आतंकवादियों की ओर से पिछले कुछ समय के अंदर सबसे बड़ा आतंकी हमला किया गया था जिसमें कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। केंद्र शासित प्रदेश के रियासी जिले की सीमा से लगे कालाकोट तहसील में शिव खोड़ी मंदिर से लौट रही एक बस पर आतंकवादियों ने अचानक हमला कर दिया था। हमले में 9 श्रद्धालु मारे गए जबकि 43 अन्य लोग घायल हुए थे।
Read Also-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, चार आतंकवादी मारे गए दो जवान भी शहीद