Home » Neet Paper Leak Case: नीट पेपर लीक मामले में रिम्स की एक छात्रा सीबीआई की हिरासत में

Neet Paper Leak Case: नीट पेपर लीक मामले में रिम्स की एक छात्रा सीबीआई की हिरासत में

by Rakesh Pandey
Neet Paper Leak Case
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची/Neet Paper Leak Case: नीट पेपर लीक मामले में पटना एम्स से चार छात्रों को हिरासत में लेने के बाद रिम्स रांची से एक छात्रा को सीबीआई की टीम ने हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि इस उन चारों छात्रों में से किसी भी रूप में इस छात्रा से मामला जुड़ा हुआ है।

रिम्स की यह छात्रा सुरभि कुमारी बिहार आरा की रहने वाली है, जो एमबीबीएस के 2023 बैच फर्स्ट ईयर की छात्रा है। सुरभि कुमारी आल इंडिया 56 रैंक हासिल कर रिम्स में नामांकन कराया था। वही पटना एम्स से चार डाक्टरों सहित सुरभि कुमारी को भी पेपर साल्व करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है।

रिम्स प्रबंधन ने बताया कि छात्रा को गुरुवार की सुबह पूछताछ के लिए सीबीआई की टीम ले गई थी। जिसके बाद टीम ने करीब उनसे आठ घंटे लंबी पूछताछ की और शाम में हिरासत में ले लिया। हिरासत में लेने के बाद सुरभि कुमारी को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी पूरी जांच नहीं हो सकी।

कुछ जांच के बाद भी कोविड जांच होना देर शाम तक बाकी रह गया था।सिविल सर्जन ने जानकारी देते हुए बताया कि एक छात्रा को मेडिकल फिटनेस के लिए लाया गया था।

Neet Paper Leak Case: हास्टल में होती रही चर्चा

इधर गर्ल्स हास्टल से सुरभि कुमारी को ले जाने के बाद कई तरह की चर्चाएं हो रही है। हास्टल की लड़कियों को यह विश्वास नहीं हो रहा है कि सुरभि कुमारी इस तरह के नीट पेपर लीक मामले से जुड़ी होगी। सभी यही बता रहे हैं कि यह लड़की काफी ब्राइट लड़की है और वह अपने केरियर के साथ इस तरह का खिलवाड़ नहीं कर सकती। हालांकि सभी अब जांच की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं ताकि सभी चीजें सामने आ सके।

मालूम हो कि पटना के जिन चार डाक्टरों को हिरासत में लिया गया है उनमें करन जैन, कुमार सानू, राहुल आनंद और चंदन सिंह शामिल है। ये सभी अभी एम्स में एमबीबीएस के स्टूडेंट है। पेपर लीक के आरोपी पंकज ने चारों डाक्टरों को पेपर साल्व करने के लिए पैसे दिये थे। इनमें चंदन सिंह सिवान का, कुमार शानू पटना का, राहुल आनंद धनबाद और करण जैन अररिया का रहने वाला है। इस पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।

Neet Paper Leak Case: रिम्स की छात्रा कॉलेज से निलंबित

नीट पेपर लीक मामले में रिम्स की छात्रा सुरभि कुमारी को प्रबंधन ने किया सस्पेंड। सीबीआई के द्वारा गिरफ्तार करने के बाद रिम्स निदेशक ने की करवाई। निदेशक ने बताया कि यदि आरोप सिद्ध हो जाते हैं तो छात्र को कॉलेज से निकालने के सिवा कोई विकल्प नहीं बचता है। सीबीआई की टीम गुरुवार की सुबह छात्रा को हास्टल से उठाया। आठ घंटे पूछताछ के बाद शाम को उसे गिरफ्तार किया गया था।

 

Read also:- Bangladesh में आरक्षण के खिलाफ हिंसा में अब तक 25 की मौत

Related Articles