निरसा (धनबाद) : निरसा थाना क्षेत्र खुशरी मोड़ के समीप दो समुदायों के बीच जमकर मारपीट। इसमें लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में छोटे बच्चे भी शामिल है। घटना की सूचना पाकरनिरसा थाने की पुलिस पहुंची तथा दोनों पक्षों को शांत कराया। इस संबंध में खुशरी गांव के ग्रामीणों का कहना है कि हम लोगों के गांव में सरस्वती पूजा हो रही थी।
गांव की महिलाएं एवं बच्चियों पूजा कर रही थी। इसी दौरान दौरान पांड्रा गांव के दो युवक काफी तेज गति से बाइक लेकर जा रहे थे। बाइक से एक बच्ची को चोट लग गई। हम लोगों ने गाड़ी को रोका तथा चाबी छीन ली। कहा कि अपने गार्जियन को बुलाकर लाओ तभी गाड़ी देंगे।
वह लड़का गांव गया तथा उधर से ग्रामीणों के साथ आकर हम लोगों पर हमला कर दिया। जिस दौरान लगभग तीन बाइक, साइकिल व एक कर क्षतिग्रस्त हो गई तथा लगभग आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए।
वहीं दूसरी ओर पांड्रा गांव के कुछ लोगों का कहना है कि क्रिकेट मैच को लेकर बवाल हुआ है। इधर इस घटना को लेकर दोनों पक्षों में तनाव बरकरार है। पुलिस स्थिति पर नजर रख रही है।
READ ALSO : 15 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ पकड़े गये गोला थाना के दरोगा मनीष कुमार