Home » निरसा में दो समुदायों के बीच जमकर मारपीट, आधा दर्जन घायल, बाइक व कार को पहुंचाया नुकसान, तनाव

निरसा में दो समुदायों के बीच जमकर मारपीट, आधा दर्जन घायल, बाइक व कार को पहुंचाया नुकसान, तनाव

by The Photon News Desk
Nirsa Beating
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

निरसा (धनबाद) : निरसा थाना क्षेत्र खुशरी मोड़ के समीप दो समुदायों के बीच जमकर मारपीट। इसमें लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में छोटे बच्चे भी शामिल है। घटना की सूचना पाकरनिरसा थाने की पुलिस पहुंची तथा दोनों पक्षों को शांत कराया। इस संबंध में खुशरी गांव के ग्रामीणों का कहना है कि हम लोगों के गांव में सरस्वती पूजा हो रही थी।

Nirsa Beating

गांव की महिलाएं एवं बच्चियों पूजा कर रही थी। इसी दौरान दौरान पांड्रा गांव के दो युवक काफी तेज गति से बाइक लेकर जा रहे थे। बाइक से एक बच्ची को चोट लग गई। हम लोगों ने गाड़ी को रोका तथा चाबी छीन ली। कहा कि अपने गार्जियन को बुलाकर लाओ तभी गाड़ी देंगे।

Nirsa Beating

वह लड़का गांव गया तथा उधर से ग्रामीणों के साथ आकर हम लोगों पर हमला कर दिया। जिस दौरान लगभग तीन बाइक, साइकिल व एक कर क्षतिग्रस्त हो गई तथा लगभग आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए।

Nirsa Beating

वहीं दूसरी ओर पांड्रा गांव के कुछ लोगों का कहना है कि क्रिकेट मैच को लेकर बवाल हुआ है। इधर इस घटना को लेकर दोनों पक्षों में तनाव बरकरार है। पुलिस स्थिति पर नजर रख रही है।

READ ALSO : 15 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ पकड़े गये गोला थाना के दरोगा मनीष कुमार

Related Articles