लखनऊ: Sakar Hari Baba Satsang: त्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ कस्बे के फुलरई गांव में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां साकार हरि बाबा का सत्संग चल रहा था। सत्संग समाप्त होने के बाद यहां से जैसे भी भीड़ निकलना शुरू हुई तो भगदड़ मच गई। भगदड़ में अब तक 122 लोगों की मौत की खबर है। जबकि 150 से अधिक घायल हैं।
प्रत्यक्षदर्शियाें की मानें ताे अभी सत्संग पंडाल में मरने वालों की लाशें पड़ी हैं। लाशें टेंपू और दूसरे वाहनों के जरिए मोर्चरी पहुंचाई जा रही हैं। घटनास्थल पर संसाधनों का अभाव है।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही डीएम व पुलिस के आलाधिकारी माैके पर पहुंचे हैं। इसके साथ ही सरकार ने इस पूरे मामले के जांच का आदेश दिया है। सरकार का कहना है कि कार्यक्रम आयोजकों के विरुद्ध होएफआईआर होगी और बड़ी कार्रवाई की जाएगी। पीएम माेदी ने इस घटना पर शाेक व्यक्त किया है।
Sakar Hari Baba Satsang:: जांच के लिए योगी ने गठित की कमिटी:
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर घटना की जांच के लिए कमेटी गठित की गई है। अलीगढ़ मंडल के वरिष्ठ अफसर की कमेटी इस मामले की जांच करेगी। कमिटी पता लगाएगी कि घटना किन कारणों से हुई थी। एडीजी आगरा और कमिश्नर अलीगढ़ की इस कमिटी की अध्यक्षता करेंगे।
Sakar Hari Baba Satsang: पीएम मोदी ने संसद में हाथरस हादसे का किया जिक्र
लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने हाथरस हादसे का जिक्र करते हुए दुख प्रकट किया। उन्होंने पीड़ितों को हर संभव मदद का भरोसा दिया। मृतकाें काे दाे दाे लाख रुपए की सहायता देने की घाेषणा की गयी है।
योगी ने किया मुआवजे का ऐलान, हादसे पर जताया दुख:
हाथरस की दुर्घटना पर मुख्यमंत्री ने दुःख जताया है। उन्होंने कहा कि मामले की गहन जांच होगी। योगी ने ऐलान किया है कि मृतकों को 2-2 लाख तथा घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री हादसे पर स्वयं पल-पल के घटनाक्रम पर सीधी नजर रख रहे हैं। दो मंत्री, मुख्य सचिव और डीजीपी को मुख्यमंत्री ने मौके पर भेजा है। एडीजी, आगरा और कमिश्नर, अलीगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश दिए हैं।