जमशेदपुर: कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 3 टेंपो स्टैंड के पास एक बदमाश रिवाल्वर और चापड़ के साथ खुलेआम घूम रहा था। इसकी भनक लगते ही कदमा थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे धर-दबोचा। गुरुवार को साकची स्थित एसएसपी कार्यालय में सिटी एसपी शिवाशीष कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश का नाम फहीम उद्दीन है, जो आजाद नगर थाना क्षेत्र के बागान शाही रोड नंबर 7 का निवासी है। हाल ही में वह कदमा में किराए के मकान में रह रहा था। पुलिस ने उसके पास से एक देसी रिवाल्वर, तीन कारतूस और एक चापड़ बरामद किया है। फहीम उद्दीन कदमा इलाके में अपना वर्चस्व स्थापित करने और लोगों में दहशत फैलाने के मकसद से हथियार लेकर घूम रहा था। उसकी हरकतों से स्थानीय लोग पहले से ही परेशान थे। पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे जेल भेज दिया है।
Read also – Azad Nagar Firing: नेशनल हाईवे से आरोपी इमरान विक्की गिरफ्तार