Home » श्रीमद भागवत कथा सुनने को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

श्रीमद भागवत कथा सुनने को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: रांची के पिस्का मोड़ स्थित हेसल में जतरा मैदान नॉर्थ श्री हेसल हनुमान मंदिर के सामने गली नंबर 3 में चल रही श्रीमद्भागवत कथा श्रद्धा और भक्ति के साथ चल रहा है। सुप्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य अतुल द्विवेदी जी ने श्रीमद्भागवत की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि यह ग्रंथ मोक्ष का सशक्त माध्यम है। उन्होंने बताया कि गोकर्ण की कथा इसका प्रमाण है, जहां कथा श्रवण से प्रेत योनि में फंसे उनके भाई धुंधकारी को मुक्ति मिली थी। आचार्य जी ने कहा कि कलयुग में भगवान के नाम का जाप ही समस्त कष्टों का निवारण है। कथा के अंत में बांके बिहारी जी की जीवंत झांकी प्रस्तुत की गई, जिसे देखकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। आयोजक संजीव कुमार सिंह (चुन्नू सिंह) ने बताया कि कथा का समापन 21 मई को भव्य भंडारे के साथ होगा। कार्यक्रम प्रभारी अमृतेश पाठक और बिरेंद्र प्रसाद (बिल्लू जी) ने सभी श्रद्धालुओं से कथा में शामिल होने की अपील की।

Related Articles