Home » CRPF jawan shot : पलामू में चुनावी ड्यूटी में तैनात CRPF जवान को लगी गोली, रिम्स रेफर

CRPF jawan shot : पलामू में चुनावी ड्यूटी में तैनात CRPF जवान को लगी गोली, रिम्स रेफर

सीआरपीएफ जवान संतोष कुमार यादव लातेहार के लाभर में विधानसभा चुनाव को लेकर ड्यूटी पर तैनात था। बुधवार की सुबह पिकेट में ही एक्सीडेंटल फायरिंग हुई, जिसमें संतोष कुमार यादव को सिर में गोली लग गई।

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मेदिनीनगर (पलामू) : झारखंड विधानसभा चुनाव की ड्यूटी में तैनात सीआरपीएफ जवान के सिर में गोली लगी है। गोली लगने के बाद घायल जवान को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया। घायल जवान की गंभीर हालत को देखते हुए संतोष को एयरलिफ्ट कर रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आला अधिकारी पहुंचे अस्पताल

सीआरपीएफ जवान संतोष कुमार यादव लातेहार के लाभर में विधानसभा चुनाव को लेकर ड्यूटी पर तैनात था। जहां बुधवार के सुबह पिकेट में ही एक्सीडेंटल फायरिंग हुई, जिसमें संतोष कुमार यादव को सिर में गोली लग गई। पिकेट में तैनात जवानों ने उसे इलाज के लिए तत्काल मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पलामू रेंज के डीआईजी वाईएस रमेश, सीआरपीएफ के डीआईजी पंकज कुमार, पलामू एसपी रीष्मा रमेशन और सीआरपीएफ के आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे और जवान का हाल चाल पूछा।

घायल जवान को एयरलिफ्ट कर भेजा गया रांची

घायल जवान की गंभीर हालत को देखते हुए संतोष को एयरलिफ्ट कर बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एक्सीडेंटल फायरिंग, सीआरपीएफ जवान को लगी गोली


पलामू डीआईजी वाईएस रमेश ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर लाभर में सीआरपीएफ की तैनाती की गई थी। एक्सीडेंटल फायरिंग की घटना हुई, जिसमें सीआरपीएफ जवान के सिर में गोली लग गई।

150 से भी अधिक तैनात सीआरपीएफ के जवान


विधानसभा चुनाव को लेकर पलामू प्रमंडल में 150 से भी अधिक केंद्रीय रिजर्व बल के जवानों को तैनात किया गया है।

Read Also- Jharkhand first phase of polling LIVE Updates : 43 सीटों पर वोटिंग जारी, चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात

Related Articles