Home » CTET December Result 2024 : सीेटेट दिसंबर का रिजल्ट घोषित, जानें कटऑफ और कैसे चेक करें रिजल्ट

CTET December Result 2024 : सीेटेट दिसंबर का रिजल्ट घोषित, जानें कटऑफ और कैसे चेक करें रिजल्ट

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने गुरुवार को को सीटीईटी (CTET) दिसंबर 2024 के परिणाम आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपनी परीक्षा का परिणाम सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर चेक कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन कर सकते हैं।

परीक्षा परिणाम और कटऑफ

सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को परीक्षा में सफल होने के लिए कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होते हैं, यानि 150 में से 90 अंक। वहीं, एससी, एसटी, ओबीसी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कटऑफ 55 प्रतिशत है, यानि इन कैंडिडेट्स को 150 में से कम से कम 82 अंक प्राप्त करने जरूरी हैं। सीबीेसई की ओर से बताया गया है कि आपत्ति दर्ज कराने अंतिम तिथि 5 जनवरी थी। उसके बाद अब परिणाम घोषित कर दिया गया है। अब जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल नहीं हो सके हैं, वे सीटेट की आगामी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

सबसे पहले, सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट पर रिजल्ट का लिंक पर क्लिक करें।
अपने रोल नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी भरें।
रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा, जिसे आप डाउनलोड और प्रिंट भी कर सकते हैं।

Read Also- Bihar Araria Cold wave School Closed : अररिया में शीतलहर को लेकर 12 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी

Related Articles