Home » Cyber Fraud: फर्जी बैंक अधिकारी ने ₹18,000 उड़ाए, KYC अपडेट के नाम पर भेजा फ्रॉड लिंक

Cyber Fraud: फर्जी बैंक अधिकारी ने ₹18,000 उड़ाए, KYC अपडेट के नाम पर भेजा फ्रॉड लिंक

विवेकनगर निवासी सतेंद्र पाल के अनुसार, उन्हें एक महिला का कॉल आया, जिसने खुद को इंडसइंड बैंक की कर्मचारी बताया। महिला ने सतेंद्र से कहा कि उनका क्रेडिट कार्ड बंद होने वाला है, और यदि वे तुरंत KYC अपडेट नहीं करते, तो कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोरखपुर : शहर के शाहपुर थाना क्षेत्र में साइबर ठगी का एक नया मामला सामने आया है, जहां एक फर्जी बैंक अधिकारी ने KYC अपडेट का झांसा देकर ₹18,000 की धोखाधड़ी कर डाली। पीड़ित व्यक्ति ने जैसे ही ओटीपी साझा किया, खाते से रुपये निकल गए।

कैसे हुआ फ्रॉड? – जानिए पूरी घटना

विवेकनगर निवासी सतेंद्र पाल के अनुसार, उन्हें एक महिला का कॉल आया, जिसने खुद को इंडसइंड बैंक की कर्मचारी बताया। महिला ने सतेंद्र से कहा कि उनका क्रेडिट कार्ड बंद होने वाला है, और यदि वे तुरंत KYC अपडेट नहीं करते, तो कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा।

कॉल पर सतेंद्र से उनका कार्ड नंबर और अन्य जानकारी ली गई। फिर महिला ने एक लिंक भेजा, जिसे क्लिक कर KYC फॉर्म भरने को कहा गया। इसके बाद सतेंद्र से OTP (वन टाइम पासवर्ड) मांगा गया। जैसे ही सतेंद्र ने ओटीपी साझा किया, उनके खाते से ₹18,000 कट गए।

पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई FIR

ठगी का अहसास होते ही सतेंद्र पाल ने तुरंत ईमेल और मैसेज चेक किए, जहाँ से उन्हें फ्रॉड का पता चला। शाहपुर थाने में साइबर अपराध की शिकायत दर्ज कराई। लेनदेन की डिटेल्स, ईमेल, कॉल नंबर और क्रेडिट कार्ड की प्रति को पुलिस के साथ साझा किया। पुलिस ने मामले को साइबर सेल को ट्रांसफर कर दिया है और कॉल डिटेल व लिंक की जांच जारी है।

पुलिस की चेतावनी: ऐसे कॉल से रहें सावधान


पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि “कोई भी व्यक्ति अगर खुद को बैंक कर्मचारी बताकर कॉल करे और OTP, क्रेडिट कार्ड डिटेल, UPI या बैंक पासवर्ड मांगे, तो तुरंत कॉल काटें। बैंक कभी भी फोन पर इस प्रकार की जानकारी नहीं मांगते।”

साइबर ठगी से बचाव के उपाय

किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। बैंक से संबंधित कोई भी जानकारी फोन, SMS या ईमेल पर साझा न करें। RBI और CERT-In की गाइडलाइंस को फॉलो करें। किसी भी संदिग्ध लेनदेन पर तुरंत बैंक की कस्टमर केयर से संपर्क करें।

Read Also: UP DGP : यूपी के नए डीजीपी बनें राजीव कृष्ण, प्रशांत कुमार को सेवा विस्तार नहीं

Related Articles