Home » झारखंड के इंजीनियरिंग काॅलेजाें में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग की तिथि तय, पहले राउंड के लिए आज आज से शुरू हुआ आवेदन

झारखंड के इंजीनियरिंग काॅलेजाें में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग की तिथि तय, पहले राउंड के लिए आज आज से शुरू हुआ आवेदन

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीईसीईबी) ने जेईई मेन की स्टेट मेरिट लिस्ट के आधार पर राज्य के इंजीनियरिंग संस्थानों में सत्र 2023-24 में प्रवेश के लिए सेकेंड काउंसलिंग की तिथि जारी कर दी है। इंजीनियरिंग संस्थानों में बीई एवं बीटेक कोर्स के लिए आनलाइन काउंसलिंग होगी। आवेदन के लिए जेसीईसीईबी की वेबसाईट https://jceceb.jharkhand.gov.in पर जाना हाेगा। आवेदन की प्रक्रिया पूरी हाेने के बाद इसमें करेक्शन का भी माैका मिलेगा। विदित हाे कि राज्य इंजीनियरिंग कालेज में एआइसीटीइ से मान्यता प्राप्त कुल 4898 सीट है। बीआइटी सिंदरी में 680 सीट पर इस काउंसिलिंग के जरिए नामांकन होगा।

पहले राउंड की काउंसिलिंग:
जेसीईसीईबी के अनुसार 16 जून से 7 जुलाई तक अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन भर सकेंगे। आवेदन में संसाेधन 8 व 9 जुलाई काे किया जाएगा। वहीं 11 जुलाई काे राज्यस्तरीय मेरीट लिस्ट जारी की जाएगी। इसके आधार पर पहले चरण की काउंसिलिंग 13 जुलाई से शुरू हाेगी। जबकि च्वाइंस फिलिंग व सीट एलाॅटमेंट 19 जुलाई काे हाेगा। वहीं कैंडिटेट का डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन 24 से 31 जुलाई तक हाेगी।


सेकेंड राउंड की काउंसिलिंग

:: आवेदन 25 से 27 जुलाई के बीच तक हाेगा
:: मेरीट लिस्ट 1 अगस्त को जेसीईसीईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगी
:: सीट अलाटमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन एवं च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया 3 से 7 अगस्त के बीच हाेगी
:: बोर्ड की ओर से प्रोविजनल सीट अलाटमेंट लेटर 11 से 19 अगस्त तक जारी किया जाएगा।
:: दस्तावेजों की जांच और संबंधित संस्थान में प्रवेश भी 12 से 19 अगस्त के बीच निर्धारित की गयी है।

तीसरे राउंड की काउंसिलिंग
:: आवेदन 12 से 16 अगस्त के बीच भरा जाएगा।
:: 19 अगस्त काे मेरीट लिस्ट जारी हाेगी।
:: 21 से 24 अगस्त के बीच सीट अलाटमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग हाेगी।
:: प्रोविजनल सीट अलाटमेंट लेटर 28 अगस्त से 2 सितंबर तक हाेगा।
:: दस्तावेजों की जांच और संबंधित संस्थान में प्रवेश भी 29 अगस्त से 2 सितंबर के बीच निर्धारित की गयी है।

Related Articles