नई दिल्ली : नॉर्थ-वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की केसव पुरम थाना पुलिस ने दिनदहाड़े डकैती के एक मामले को सुलझाते हुए दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान योगेश कुमार उर्फ कालू (33) और मुकेश कुमार उर्फ शनिचर (40) के रूप में हुई है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से 9 लाख रुपये की नकदी, एक अवैध देसी कट्टा, एक लाइव कारतूस, एक आई-फोन 14 प्लस, हेलमेट, चोरी की एनटॉर्क स्कूटी और एक ह्यूंडई आई-10 कार बरामद की गई है। दोनों आरोपी पहले भी 10 आपराधिक मामलों में लिप्त पाए गए हैं। मुकेश उर्फ शनिचर आदर्श नगर थाने का बीसी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी आसान पैसा कमाने के लालच में इस अपराध में शामिल थे।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपने आसपास के क्षेत्र में होने वाली किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को दें।
बरामदगी
पुलिस ने आरोपियों के पास से 9 लाख रुपये की नकदी, एक अवैध देसी कट्टा, एक लाइव कारतूस, एक आई-फोन 14 प्लस, हेलमेट, चोरी की एनटॉर्क स्कूटी और एक ह्यूंडई आई-10 कार बरामद की है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से और भी सबूत बरामद हो सकते हैं।