Home » डीसी और एसपी ने लोहरदगा मतगणना स्थल का लिया जायजा, सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता

डीसी और एसपी ने लोहरदगा मतगणना स्थल का लिया जायजा, सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता

by The Photon News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लोहरदगा : झारखंड – 72-लोहरदगा (एसटी) विधानसभा क्षेत्र में 23 नवंबर को होने वाली मतगणना के लिए प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं। गुरुवार को उपायुक्त डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्णा और पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। उनके साथ एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा और एसडीओ अमित कुमार सुमित सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
मतगणना कृषि बाजार समिति, लोहरदगा स्थित हॉल में सुबह 8 बजे से शुरू होगी। प्रशासन ने मतगणना के लिए 18 टेबल तैयार किए हैं, जहां प्रत्येक टेबल पर माइक्रो ऑब्जर्वर, काउंटिंग सुपरवाइजर, और काउंटिंग असिस्टेंट की नियुक्ति की गई है। पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए अलग से 12 टेबल तैयार की गई हैं।
मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरों की जांच और मरम्मत पूरी कर ली गई है। अधिकारियों ने मतगणना प्रक्रिया को पारदर्शी और सुचारू बनाने के लिए संबंधित कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए।
जिला प्रशासन सुनिश्चित कर रहा है कि मतगणना प्रक्रिया निष्पक्ष और समयबद्ध तरीके से पूरी हो। मतगणना स्थल पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी तैनात रहेगा।

Read Also-मेंटेनेंस ब्लॉक के कारण ये ट्रेनें हुईं रद्द, जानें पूरी लिस्ट

Related Articles