रांची : सरहुल पर्व और रामनवमी के दौरान विद्युत व्यवस्था के अलावा अन्य प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा के लिए शनिवार को उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में सम्बंधित सभी अधिकारियों ने आगामी पर्व के दौरान की जाने वाली व्यवस्था पर चर्चा की। उपायुक्त ने बैठक के दौरान सरहुल और रामनवमी के जुलूस मार्गों की सड़क मरम्मत, जेनरेटर द्वारा बिजली आपूर्ति, सफाई, बैरिकेटिंग, सुरक्षा के लिए सीसीटीवी और ड्रोन कैमरा लगाए जाने की समीक्षा की। उन्होंने खास तौर पर यह निर्देश दिया कि जुलूस के दौरान बिजली के तारों को व्यवस्थित किया जाए और जब तक जुलूस रात में समाप्त न हो जाए तबतक बिजली आपूर्ति को बहाल न किया जाए।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
उन्होंने यह भी बताया कि इन पर्वों के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। पुलिस बलों की पर्याप्त तैनाती की जाएगी। साथ ही ड्रोन कैमरा और सीसीटीवी का भी इस्तेमाल किया जाएगा ताकि असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जा सके। रूट डायवर्जन का भी ध्यान रखा जाएगा ताकि ट्रैफिक बाधित न हो।
मेडिकल टीम और एंबुलेंस रहेगी तैनात
साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा जुलूस के दौरान मेडिकल टीम और एंबुलेंस की व्यवस्था की जाएगी ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में श्रद्धालुओं को तत्काल चिकित्सा सेवा उपलब्ध हो सके। प्रमुख स्थानों पर भी स्वास्थ्य टीमें तैनात रहेंगी।
मोबाइल कंपनियों को निर्देश
उपायुक्त ने सभी सरकारी और निजी मोबाइल कंपनियों को निर्देश दिया कि वे अपने केबलों को व्यवस्थित करें ताकि जुलूस के मार्ग में कोई रुकावट न हो। अगर किसी कंपनी ने केबल व्यवस्थित नहीं की, तो प्रशासन कार्रवाई करेगा। सभी तैयारियों के साथ जिला प्रशासन सरहुल पर्व और रामनवमी को भव्य और शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।