Home » Hazaribagh District Sub Registrar : हजारीबाग ‌जिला अवर निबंधक के खिलाफ DC ने की विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा

Hazaribagh District Sub Registrar : हजारीबाग ‌जिला अवर निबंधक के खिलाफ DC ने की विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा

राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव को लिखा लेटर

by Suhaib
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

  • वरीय अधिकारियों के आदेश की अवहेलना का है आरोप
  • जेएसडब्ल्यू स्टील कोल आवंटन लीज पट्टा निबंधन से जुड़ा है मामला

हजारीबाग : जिलाअवर निबंधक राजेश एक्का के खिलाफ डीसी नैंसी सहाय ने विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की है। डीसी की तरफ से इस संबंध में राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव को पत्र लिखा गया है। आरोप है कि जिला अवर निबंधक ने वरीय अधिकारियों के आदेश की अवहेलना कर बड़कागांव अंचल अंतर्गत मोइत्र कोल ब्लॉक के मौजा हाहे, अंबाजीत, मोइत्र बादम एवं फुलांग के रकवा 293.54 हेक्टेयर क्षेत्र पर मेसर्स जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड के पक्ष में स्वीकृत कोयला खदान पट्टा की बाबत निष्पादित पट्टा संविदा का निबंधन विभागीय परामर्श की प्रतीक्षा किए बिना कर दिया। इसी मामले में उनके खिलाफ आरोप पत्र गठित करने के लिए कहा गया है।

निबंधक महानिरीक्षक को भेजी गई पत्र की प्रति

बताया जा रहा है कि संबंधित पत्र की प्रति निबंधन महानिरीक्षक को भेजी गई है। बताया जा रहा है कि संबंधित अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के लिए लिखने से पूर्व उपायुक्त की तरफ से अपने स्तर से सभी संबंधित कागजात की जांच की गई। इसमें पता चला कि इस मामले में जिला अवर निबंधक की तरफ से विभागीय दिशा-निर्देशों की अवहेलना करते हुए निबंधन किया गया है।

अपने कारनामों के लिए पहले से चर्चा में रहे हैं एक्का

हजारीबाग के जिला अवर निबंधक राजेश एक्का अपने कारनामों के लिए पहले से ही चर्चा में रहे हैं। अपने पलामू पदस्थापना के दौरान वह बगैर बताए लंबी छुट्टी पर चले गए थे।

जुलाई में हजारीबाग में हुई थी पदस्थापना

हजारीबाग जिला अवर निबंधक के पद पर राजेश एक्का की पदस्थापना जुलाई 2024 में हुई थी। इससे पहले वह सचिवालय में सहायक निबंधक महानिरीक्षक के पद पर पदस्थापित थे। बताया जा रहा है कि जिस मामले में यह कार्रवाई की गई है, वह निबंधन करीब 48 घंटे पूर्व की गई है।

Read ALso-Naxalites’ Beer Bomb Conspiracy : आठ जवानों की जान लेने के बाद नक्सलियों ने रची ‘बीयर बम’ साजिश, नाकाम

Related Articles