जमशेदपुर: डीसी ऑफिस के कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में क्रिमिनल केस, पॉक्सो, एससी-एसटी, सिविल केस और अवमानना वाद से जुड़े मामलों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, जीपी, लोक अभियोजक, सहायक लोक अभियोजक, विधि शाखा के प्रभारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक के दौरान उच्चतम न्यायालय, झारखंड उच्च न्यायालय रांची में जिले से जुड़े लंबित वादों की विस्तार से समीक्षा की गई।
विभागवार मामलों की अद्यतन स्थिति पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को समय पर तथ्य विवरणी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में कुल 159 मामलों पर चर्चा हुई और उनके त्वरित निष्पादन पर बल दिया गया। उन मामलों में जहां लोअर कोर्ट ने फैसला सुना दिया है और अपील की आवश्यकता है, वहां अपील दायर करने का निर्णय लिया गया।
Read also – Exclusive : तो कोल्हान में प्रीपेड मीटर लगने में लग जाएंगे 22 साल