Home » DDU: रेट-2024 परीक्षा के पहले दिन 19 विषयों की परीक्षा संपन्न, शेष 22 विषयों की परीक्षा कल

DDU: रेट-2024 परीक्षा के पहले दिन 19 विषयों की परीक्षा संपन्न, शेष 22 विषयों की परीक्षा कल

कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने परीक्षा केंद्रों का दौरा किया और परीक्षार्थियों से प्रश्नपत्र और परीक्षा सुविधाओं के बारे में बातचीत की।

by Anurag Ranjan
DDU: रेट-2024 परीक्षा के पहले दिन 19 विषयों की परीक्षा संपन्न, शेष 22 विषयों की परीक्षा कल
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोरखपुर : दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की रेट-2024 परीक्षा आज शुचितापूर्ण और व्यवस्थित तरीके से शुरू हुई। पहले दिन दो पालियों में 19 विषयों की परीक्षा संपन्न हुई। कल शेष 22 विषयों की परीक्षा दो पालियों में 8 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी।

कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने परीक्षा केंद्रों का दौरा किया और परीक्षार्थियों से प्रश्नपत्र और परीक्षा सुविधाओं के बारे में बातचीत की। सुरक्षा व्यवस्था का नेतृत्व प्रो. गोपाल प्रसाद के निर्देशन में किया गया, जो चाक-चौबंद और प्रभावी दिखी।

पहले दिन 128 ने छोड़ी परीक्षा

प्रात: सत्र में 14 विषयों की परीक्षा में कुल 416 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 345 ने परीक्षा दी, जिससे 82.93% उपस्थिति दर्ज की गई। इस सत्र में कृषि संकाय, रसायन विज्ञान, प्राणि विज्ञान और कंप्यूटर साइंस के विषयों की परीक्षा हुई।

सायं सत्र में प्राचीन इतिहास, बायोटेक्नोलॉजी, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, विजुअल आर्ट और संस्कृत विषयों की परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस सत्र में कुल 404 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 337 ने परीक्षा दी, और 83.41% उपस्थिति रही।

Read Also: महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय: तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, विशेषज्ञों का होगा मार्गदर्शन

Related Articles