गोरखपुर : दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की वित्त समिति की बैठक शनिवार को कुलपति प्रो. पूनम टंडन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में शैक्षणिक सत्र 2025-26 से लागू होने वाले नए ऑनलाइन और रेगुलर पाठ्यक्रमों की फीस संरचना को स्वीकृति प्रदान की गई। यह फैसला नई शिक्षा नीति 2020 के तहत गुणवत्तापूर्ण, सुलभ और समावेशी शिक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
नए ऑनलाइन पाठ्यक्रम और उनकी फीस (2025-26 से लागू)
गोरखपुर विश्वविद्यालय के Centre for Distance and Online Education के तहत निम्नलिखित ऑनलाइन कोर्स शुरू किए जा रहे हैं:
कोर्स का नाम | फीस प्रति सेमेस्टर | परीक्षा शुल्क |
---|---|---|
बी.कॉम (ऑनर्स – 4 वर्षीय) | ₹5500 | ₹1500 |
बीबीए | ₹8000 | ₹1500 |
एमबीए | ₹11,500 | ₹1500 |
एमकॉम | ₹6500 | ₹1500 |
एमए (अंग्रेज़ी) | ₹6000 | ₹1500 |
यह फीस संरचना अन्य विश्वविद्यालयों की तुलना में बेहद किफायती रखी गई है। |
नए रेगुलर कोर्स
- पाँच वर्षीय शिक्षक शिक्षा पाठ्यक्रम (बीए-बीएड, बीएससी-बीएड, बीकॉम-बीएड)
- इंजीनियरिंग और वाणिज्य संकाय में 5 नए कोर्स
- मास्टर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी
- बीएससी (जूलॉजी, बॉटनी, मनोविज्ञान) – स्ववित्तपोषित मोड
रेगुलर कोर्स की फीस
- ₹25,000 प्रति सेमेस्टर
- प्रायोगिक विषयों के लिए अतिरिक्त ₹5000 प्रतिवर्ष
प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि “डिजिटल युग में उच्च शिक्षा को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जोड़ना समय की मांग है। विश्वविद्यालय की ओर से शुरू किए गए पाठ्यक्रम छात्रों के लिए व्यावहारिक और किफायती हैं। हमारा लक्ष्य है कि शिक्षा सभी के लिए सुलभ और समावेशी हो।”
Read Also: Teachers Transfer : शिक्षकों को रेशनलाइजेशन से नहीं, उपयोगिता को देखते हुए करें स्थानांतरित