Home » DDU : 29 और 30 मार्च को आयोजित होगी शोध पात्रता परीक्षा, 41 विषयों में 1200 अभ्यर्थी

DDU : 29 और 30 मार्च को आयोजित होगी शोध पात्रता परीक्षा, 41 विषयों में 1200 अभ्यर्थी

विश्वविद्यालय प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक, प्रोफेसर हर्ष सिन्हा ने बताया कि इस वर्ष शोध में प्रवेश के लिए 41 विषयों में कुल 1196 सीटों के लिए लगभग 4500 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें 2117 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं।

by Anurag Ranjan
DDU : 29 और 30 मार्च को आयोजित होगी शोध पात्रता परीक्षा, 41 विषयों में 1200 अभ्यर्थी
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोरखपुर : दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की शोध पात्रता परीक्षा (रेट 2024) 29 और 30 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा विश्वविद्यालय परिसर में दोनों दिन प्रातः और सायंकालीन सत्रों में होगी। प्रवेश पत्र 24 मार्च से विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल www.dduguadmission.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं।

विश्वविद्यालय प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक, प्रोफेसर हर्ष सिन्हा ने बताया कि इस वर्ष शोध में प्रवेश के लिए 41 विषयों में कुल 1196 सीटों के लिए लगभग 4500 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें 2117 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं।

29 मार्च 2025 को आयोजित होने वाली परीक्षा के प्रातः सत्र में रसायन विज्ञान, प्राणी विज्ञान, कंप्यूटर साइंस, और कृषि समूह के सभी विषय होंगे। सायं सत्र में प्राचीन इतिहास, बायोटेक्नोलॉजी, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, विजुअल आर्ट्स और संस्कृत विषय होंगे।

30 मार्च 2025 को प्रातः सत्र में राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, कॉमर्स, मनोविज्ञान, गणित, भूगोल, अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, वनस्पति विज्ञान जैसे विषय होंगे। सायं सत्र में शिक्षाशास्त्र, समाजशास्त्र, भौतिकी, माइक्रोबायोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स, दर्शनशास्त्र, उर्दू, रक्षा एवं विधि जैसे विषय परीक्षा में शामिल होंगे।

Read Also: जेसीईसीईबी: बीटेक व डिप्लोमा में लेटरल एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, अंतिम तिथि 16 मई

Related Articles