रामगढ़ : रामगढ़ थाना क्षेत्र के बूढ़ा खोखरा पहाड़ पर स्थित जंगल में रविवार को एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को बरामद किया, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो पाई है, जिससे उसकी मौत के कारणों को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।
पुलिस ने शव की पहचान के लिए प्रयास तेज किए
घटनास्थल पर पहुंचे रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि यह शव राधा गोविंद यूनिवर्सिटी की ओर जाने वाले जंगल के रास्ते में एक पेड़ से लटका हुआ था। उन्होंने कहा कि शव मिलने के बाद यह स्पष्ट नहीं हो सका कि यह हत्या है या आत्महत्या, और इस पर पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। पुलिस ने शव की तस्वीरों को आसपास के थाना क्षेत्रों और गांवों में भेजा है ताकि मृतक की पहचान हो सके।
हत्या या आत्महत्या? जांच जारी
रामगढ़ पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मृतक के पास किसी प्रकार का पहचान पत्र या ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला है, जिससे उसकी पहचान हो सके। थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि पुलिस हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए हर पहलू पर जांच कर रही है।