Latehar: झारखंड के लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र स्थित आदर्शनगर में गुरुवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव कुएं में तैरता हुआ पाया गया। मृतक की पहचान आदर्शनगर निवासी प्रीतम तिग्गा (उम्र 21 वर्ष) के रूप में की गई है।
स्थानीय लोगों ने सुबह कुएं में शव देखकर इसकी जानकारी लोगों को दी और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर थाना प्रभारी मनोज कुमार अपनी टीम के साथ पहुंचे और शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलवाया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार प्रीतम तिग्गा पिछले तीन दिनों से लापता था और परिजन उसकी तलाश में जुटे हुए थे। जब गुरुवार को उसका शव कुएं में मिला, तो पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। फिलहाल पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि यह मामला आत्महत्या का है या हत्या का, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी पहलू को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा।
Read Also- Palamu Road Accident : बाइक पर सवार थे 5 लोग, पिता-पुत्री की मौत, तीन घायल