कोडरमा : जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र स्थित मध्य पंचायत के दरगाह मुहल्ला में रविवार को एक वृद्ध महिला का शव खेत में बने एक कुंए से बरामद हुआ। पुलिस ने शव की पहचान 86 वर्षीय मो गौरवा के रूप में की है, जो मरकच्चो मध्य पंचायत के दासनगर निवासी स्व. हीरा दास की पत्नी थीं।
गुमशुदगी की सूचना के बाद शव की हुई बरामदगी
गौरवा देवी के पति हीरा दास के भतीजे कृष्णा दास ने शनिवार को उनके गुमशुदा होने की सूचना मरकच्चो थाना में दी थी। इसके बाद ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, और पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। एसआई अभिमन्यु कुमार और एएसआई बलिराम सिंह ने गांववासियों की मदद से कुंए से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया।
परिवार ने हत्या का आरोप लगाया
वहीं, मृतक महिला के परिवार ने एक आवेदन दिया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी मां को जान से मारकर कुंए में फेंका गया। इस आवेदन में गौरवा देवी की पुत्री कलावती देवी, मेघनी देवी और कमलेश देवी ने गोतिया यमुनी देवी और उसके बेटे कृष्णा दास पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। परिवार के लोग न्याय की गुहार लगा रहे हैं और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पुलिस की कार्रवाई
मरकच्चो पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए हत्या के आरोपों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कदम उठाए जाएंगे और हर पहलू की गहराई से जांच की जाएगी। पुलिस की प्राथमिक जांच में कुंआ से शव की बरामदगी को हत्या के तौर पर देखा जा रहा है।