जमशेदपुर : झारखंड के जमशेदपुर में स्वर्णरेखा नदी से एक युवक का शव मिला है। सीतारामडेरा थाना क्षेत्र स्थित इंद्रानगर में मुर्गापाड़ा के पास मिले शव की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। स्वर्णरेखा नदी से एक अज्ञात युवक का शव मिलने की खबर से सनसनी फैल गई है। स्थानीय निवासियों ने सबसे पहले शव को नदी में देखा और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकाला। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शव लगभग दो से तीन दिन पुराना है। तलाशी के दौरान मृतक की जेब से 30 रुपये मिले हैं।
पुलिस ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष है और उसके बाएं हाथ पर शंकर भगवान का टैटू बना हुआ है, जिसके आधार पर उसकी शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है। शव की स्थिति को देखते हुए आशंका है कि युवक की हत्या कर शव को नदी में फेंका गया होगा। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है और मृतक की पहचान होने के बाद ही घटना के पीछे का सच सामने आ सकेगा।