सेंट्रल डेस्क : उत्तर प्रदेश के नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद पर ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक जनसभा के दौरान जानलेवा हमला किया गया। इस हमले की जानकारी सांसद ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी। चंद्रशेखर ने आरोप लगाया कि यह हमला बीजेपी के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के गुंडों ने किया।
सांसद ने लिखा, “आज भुवनेश्वर में मेरे जनसभा कार्यक्रम के दौरान ABVP के कार्यकर्ताओं ने संगठित तरीके से हमले किए। इन असामाजिक तत्वों ने कार्यक्रम स्थल पर पथराव किया, हिंसा फैलायी, हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला किया और दर्जनों वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया।”
उन्होंने आगे कहा, “यह हमला सिर्फ मुझ पर नहीं, बल्कि लोकतंत्र, संविधान और सामाजिक न्याय की आवाज को दबाने का एक प्रयास है।” चंद्रशेखर ने आरोप लगाया कि यह घटना साफ दर्शाती है कि संघ परिवार के संगठनों को सत्ता का पूरा संरक्षण प्राप्त है। वे बहुजन आंदोलन, दलित और पिछड़े समाज की आवाज को हिंसा और गुंडागर्दी से दबाने का प्रयास कर रहे हैं।
सांसद ने दृढ़ता से कहा, “हम डरने वाले नहीं हैं, हम झुकने वाले नहीं हैं।” उन्होंने ओडिशा के मुख्यमंत्री और डीजीपी से मांग की कि इस हमले में शामिल सभी दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि उनका संघर्ष संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए जारी रहेगा, और कोई भी हमला उनकी आवाज को नहीं दबा सकता।