Home » Death In Saudi Arabia : सऊदी में जमशेदपुर के युवक की रहस्यमय मौत, कैंप से 15 किमी दूर मिली लाश

Death In Saudi Arabia : सऊदी में जमशेदपुर के युवक की रहस्यमय मौत, कैंप से 15 किमी दूर मिली लाश

पुलिस मान रही खुदकुशी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो स्थित कबीर कॉलोनी के रहने वाले और कबीर मेमोरियल उर्दू स्कूल के पूर्व शिक्षक लेट. मुश्ताक अहमद के बेटे औसाफ अहमद (28) की सऊदी अरब में संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। औसाफ का शव उनके कैंप से 15 किलोमीटर दूर मिला है। इस मामले में परिजन हत्या की आशंका जाहिर कर रहे हैं। मगर, पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है। परिजनों की मांग है कि सऊदी अरब पुलिस इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
सऊदी अरब के अल-कासिम शहर में एक कंपनी में स्टोरकीपर के रूप में कार्यरत थे।औसाफ के परिजनों ने बताया कि वह 21 फरवरी को अपनी मां से सुबह बात कर रहे थे और कहा था कि नमाज पढ़ने के बाद वे कॉल करेंगे, लेकिन इसके बाद उनका कोई संपर्क नहीं हुआ। दिनभर के इंतजार के बाद, परिजनों ने शाम को उनके रूममेट से संपर्क किया, जिसने बताया कि औसाफ दोपहर में खाना खाने के बाद कहीं बाहर गए थे और फिर वापस नहीं लौटे। औसाफ के छोटे भाई अल्ताफ अहमद, जो सऊदी अरब में ही रहते थे, ने इस मामले में जांच शुरू की और किसी तरह कंपनी तक पहुंचे। पहले दिन कंपनी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन दूसरे दिन पता चला कि पुलिस को औसाफ की लाश उनके कैंप से 15 किलोमीटर दूर मिली है। हालांकि, यह घटना कैसे और कब हुई, इसका कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। कंपनी का कहना है कि औसाफ ने खुद अपनी जान ली है, लेकिन परिवार इस बयान से संतुष्ट नहीं है। औसाफ के बड़े भाई असफाक का कहना है कि उनके भाई की हत्या की गई है और वे उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं। परिजनों का कहना है कि वे अपने बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए क्या कदम उठाएं, यह समझ नहीं पा रहे हैं। वे चाहते हैं कि औसाफ का शव भारत लाया जाए और इस घटना की गहन जांच की जाए। इस दुखद घटना के बाद, जमशेदपुर के लोगों ने औसाफ के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं और उनके साथ इस कठिन समय में खड़े रहने का आश्वासन दिया है।

Read also Chakulia Moblynching: चाकुलिया में दो बकरी चोरों की पीट-पीट कर हत्या, बकरी की घंटी से पकड़े गए युवक

Related Articles