रांची : झारखंड की राजधानी रांची में सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर रांची नगर निगम और ट्रैफिक को-ऑर्डिनेशन कमेटी लगातार प्रयास कर रही है। इसे लेकर रांची नगर निगम के प्रशासक संदीप कुमार ने निगम, पथ निर्माण विभाग और यातायात पुलिस के अधिकारियों को कई अहम दिशा-निर्देश जारी किए हैं। वहीं निर्णय लिया गया कि कचहरी से सुजाता चौक, कचहरी से लालपुर, डंगराटोली और कांटाटोली चौक तक के रास्तों को नो वेंडिंग जोन घोषित करते हुए वहां साइनेज लगाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त इन मार्गों पर पार्किंग और नो पार्किंग क्षेत्र चिह्नित कर साइनेज लगाया जाएगा।
पार्किंग स्थलों पर लगेंगे बोर्ड
रांची नगर निगम को निर्देशित किया गया कि सभी चिह्नित वाहन पड़ाव स्थलों का क्षेत्र चयन करें तथा वहां साइन बोर्ड लगाए जाएं, जिन पर संवेदक का नाम, संपर्क नंबर और अगले पार्किंग स्थल की जानकारी स्पष्ट हो। इसके साथ ही व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में बने पार्किंग स्थलों की उपयोगिता सुनिश्चित करने के लिए नगर निवेशक एवं एन्फोर्समेंट टीम द्वारा विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा।
नुकसान पहुंचाने वालों पर कार्रवाई
प्रशासक ने ये भी निर्देश दिया कि यदि किसी संवेदक द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूली जाती है तो उस पर कार्रवाई सुनिश्चित हो। इसके लिए एक संयुक्त जांच टीम का गठन भी किया जाएगा। पथ निर्माण विभाग को प्रमुख मार्गों के रोड मिडियन पर क्षतिग्रस्त ग्रिल की मरम्मत करने एवं सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।
पार्किंग स्थल होगा विकसित
यातायात पुलिस को निगम के साथ समन्वय बनाते हुए स्टाइल बाजार के पास से अतिक्रमण हटाकर वहां पायलट प्रोजेक्ट के तहत वाहन पार्किंग स्थल विकसित करने का निर्देश दिया गया है। प्रशासक ने नागरिकों से अपील की है कि वे केवल अधिकृत 31 पार्किंग स्थलों पर ही वाहन पार्क करें, ताकि रांची की ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर बनाई जा सके।