Home » IGI एयरपोर्ट पर दुबई से आए यात्री से 2 किलो सोना बरामद, 1.90 करोड़ रुपये की कीमत, कस्टम अधिकारियों ने किया गिरफ्तार

IGI एयरपोर्ट पर दुबई से आए यात्री से 2 किलो सोना बरामद, 1.90 करोड़ रुपये की कीमत, कस्टम अधिकारियों ने किया गिरफ्तार

by Neha Verma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सोने की तस्करी का मामला पकड़ा है। यह कार्रवाई 25 अप्रैल को उस समय की गई जब दुबई से फ्लाइट नंबर एसजी-6 के जरिए टी-3 टर्मिनल पर पहुंचे एक भारतीय यात्री की तलाशी ली गई।

कस्टम विभाग की अतिरिक्त आयुक्त मयूषा गोयल ने जानकारी दी कि स्पॉट प्रोफाइलिंग के आधार पर यात्री को रोका गया। उसके सामान और व्यक्तिगत तलाशी के दौरान एक स्काई ब्लू रंग के चेक-इन ट्रॉली बैग से दो आयताकार सोने की छड़ें बरामद की गईं। बरामद सोने का कुल वजन 1998 ग्राम (लगभग 2 किलो) था।

जांच में सामने आया कि इन सोने की छड़ों की बाजार में अनुमानित कीमत 1,90,92,568 रुपये (एक करोड़ नब्बे लाख बानवे हजार पांच सौ अड़सठ रुपये) है। कस्टम अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बरामद सोने को कस्टम्स एक्ट, 1962 की धारा 110 के तहत जब्त कर लिया है, वहीं यात्री को धारा 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।

फिलहाल, मामले में आगे की जांच जारी है। अधिकारियों का कहना है कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यात्री अकेले काम कर रहा था या किसी बड़े तस्करी नेटवर्क का हिस्सा है। कस्टम विभाग ने इस संबंध में कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है और यात्री से गहन पूछताछ की जा रही है।

Related Articles