नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के डाबड़ी इलाके में 18 वर्षीय युवती प्रीति कुशवाहा की आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। परिवार का आरोप है कि प्रेम में धोखा मिलने के बाद वह गहरे अवसाद में चली गई और अपनी जान दे दी।
आखिरी कॉल: ‘मां, रोटियां बना दी हैं, खा लेना…’
रविवार को जब पूरा परिवार घर से बाहर था, तब प्रीति ने अपनी मां को फोन कर आखिरी बार बात की। उसने कहा, “मां, रोटियां बना दी हैं, आकर खा लेना।” किसी को अंदाजा नहीं था कि यह उसकी आखिरी बातचीत होगी। जब परिवार लौटा, तो उन्होंने प्रीति को पंखे से लटका पाया।
व्हाट्सऐप चैट से खुलासा: ‘पति जी’ कहती थी प्रेमी को
प्रेमी के साथ हुई व्हाट्सऐप चैट्स और तस्वीरों से पता चला कि प्रीति उसे ‘पति जी’ कहकर संबोधित करती थी। एक तस्वीर में प्रेमी उसे सिंदूर लगाते हुए भी नजर आ रहा है। यह तस्वीरें आत्महत्या के बाद उसकी सहेली ने परिवार के साथ साझा कीं।
प्रेमी के कहने पर मुंडवाए थे बाल!
परिवार का दावा है कि प्रीति का प्रेमी उसके लुक्स को लेकर अत्यधिक पजेसिव था। उसने कहा था, “तुम बहुत सुंदर हो, अगर कोई और तुम्हें पसंद कर लेगा तो मैं क्या करूंगा?” इसी डर से उसने प्रीति को सिर मुंडवाने के लिए मजबूर किया। प्रीति ने अपनी खूबसूरत जुल्फों की कुर्बानी दी, लेकिन इसके बावजूद रिश्ता नहीं बच सका।
ब्रेकअप, डिप्रेशन और फिर आत्महत्या
कुछ समय पहले प्रेमी ने अचानक प्रीति से सारे संबंध तोड़ लिए और उसे ब्लॉक कर दिया। इस सदमे से प्रीति टूट गई। आत्महत्या से पहले उसने पिज्जा और कोल्ड ड्रिंक का ऑर्डर किया और प्रेमी को आखिरी बार फोन मिलाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
परिवार का सवाल – आरोपी पर कार्रवाई कब?
परिजन सवाल उठा रहे हैं कि जब मोबाइल में इतने सबूत मौजूद हैं, तो पुलिस अब तक कार्रवाई क्यों नहीं कर रही? घटना को दस दिन से अधिक बीत चुके हैं, लेकिन आरोपी अब भी खुलेआम घूम रहा है।
मोबाइल डेटा डिलीट करने की साजिश?
परिवार का दावा है कि आत्महत्या के बाद किसी ने प्रीति के मोबाइल का डेटा मेल के जरिए हैक कर डिलीट कर दिया। परिजनों ने डीएसपी द्वारका से मिलकर निष्पक्ष जांच की मांग की है।
अब सवाल यह है कि क्या प्रीति को न्याय मिलेगा या यह मामला भी फाइलों में दबकर रह जाएगा?