Home » Delhi School Bomb Threat : दिल्ली के पांच स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, तीन दिन में दसवां मामला

Delhi School Bomb Threat : दिल्ली के पांच स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, तीन दिन में दसवां मामला

द्वारका के सेंट थामस स्कूल को बम की धमकी देने वाला निकला 12 साल का बच्चा

by Rakesh Pandey
Delhi -School- Bomb- Threat-
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां (Delhi School Bomb Threat) लगातार चिंता का कारण बन रही हैं। बुधवार को एक बार फिर पांच नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले, जिसके बाद पुलिस प्रशासन और बम निरोधक दस्ते में हड़कंप मच गया।

Delhi Bomb Threat Email : किन स्कूलों को मिली धमकी

बुधवार को जिन पांच स्कूलों को धमकी मिली, उनमें द्वारका का सेंट थॉमस स्कूल, वसंत कुंज का वसंत वैली स्कूल, हौज खास का मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, पश्चिम विहार का रिचमंड ग्लोबल स्कूल और लोदी एस्टेट का सरदार पटेल विद्यालय शामिल है। ईमेल के जरिए भेजी गई इस धमकी के बाद फौरन सभी स्कूलों को खाली कराया गया।

Delhi Schools Evacuated : बम निरोधक दस्ता और पुलिस जांच में जुटी

धमकी मिलते ही पुलिस, बम निरोधक दस्ता और फायर ब्रिगेड की टीम स्कूलों में पहुंची। हर जगह बारीकी से जांच की गई, लेकिन किसी भी जगह से अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

तीन दिन में 10 स्कूलों को मिली धमकी

यह पहला मामला नहीं है। पिछले तीन दिनों में अब तक 10 स्कूल और एक कॉलेज को ऐसे ही धमकी भरे मेल मिल चुके हैं। मंगलवार को डीयू का सेंट स्टीफन कॉलेज और एक बार फिर सेंट थॉमस स्कूल को भी ऐसा ही मेल मिला था। वहीं सोमवार को चाणक्यपुरी का नेवी चिल्ड्रन स्कूल और द्वारका स्थित सीआरपीएफ स्कूल को धमकी मिली थी।

सभी मेल को माना जा रहा फर्जी

अब तक की जांच में कहीं से भी कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है। ऐसे में पुलिस इन धमकियों को ‘हॉक्स’ यानी फर्जी मान रही है, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से हर मेल को गंभीरता से लिया जा रहा है।

Delhi Parents Panic : अभिभावकों में चिंता, प्रशासन सतर्क

लगातार मिल रही धमकियों के कारण अभिभावकों में डर और चिंता का माहौल है। वहीं प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए पूरी सतर्कता बरतने की बात कही है। जांच एजेंसियां मेल भेजने वालों की पहचान में जुटी हैं।

कनॉट प्लेस की LIC बिल्डिंग निशाने पर नई दिल्ली

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बम धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्कूलों और कॉलेजों को लगातार तीन दिनों तक धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद अब कनॉट प्लेस स्थित एलआईसी बिल्डिंग को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस घटना ने दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर ला दिया है। जानकारी के अनुसार 16 जुलाई की सुबह करीब 9:30 बजे, नई दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट थाना क्षेत्र में स्थित एलआईसी बिल्डिंग को एक अज्ञात ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। ईमेल में दावा किया गया कि इमारत में विस्फोटक रखे गए हैं, जिसके बाद तुरंत दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता (बम डिस्पोजल स्क्वॉड), डॉग स्क्वॉड, और अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं।

एहतियातन, एलआईसी बिल्डिंग को तत्काल खाली कराया गया और पूरे परिसर की गहन तलाशी शुरू की गई। पर कई घंटों की तलाशी के बाद भी यहां से भी कुछ भी संदिग्ध सामान नहीं मिला। पुलिस इसे गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल के माध्यम से ईमेल के स्रोत की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारी के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह संदेह जताया जा रहा है कि यह ईमेल वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) के जरिए भेजा गया हो सकता है, जिससे भेजने वाले की लोकेशन ट्रेस करना मुश्किल हो रहा है।


दिल्ली में बम धमकियों का यह कोई नया सिलसिला नहीं है। पिछले साल मई 2024 में 150 से अधिक स्कूलों को रूस के एक सर्वर से धमकी भरे ईमेल मिले थे। दिल्ली पुलिस और साइबर सेल धमकियों के पीछे के मास्टरमाइंड को पकड़ने के लिए उन्हें ट्रैक करने में जुटी है।


द्वारका के सेंट थामस स्कूल को बम की धमकी देने वाला निकला 12 साल का बच्चा

नई दिल्ली – द्वारका जिले के सेंट थामस स्कूल को 15 जुलाई को ई-मेल के जरिए बम की धमकी देने वाला एक 12 वर्षीय नाबालिग बच्चा निकला। डीसीपी अंकित सिंह ने बुधवार को बताया कि सूचना मिलने के बाद जिले की साइबर टीम और स्पेशल स्टाफ की टीमों ने तकनीकी निगरानी और अन्य माध्यमों से बच्चे को पकड़ लिया। बच्चे की काउंसलिंग के बाद उसे उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।

डीसीपी ने आगे बताया कि बुधवार को एक बार फिर सेंट थामस स्कूल को बम की धमकी वाला ई-मेल प्राप्त हुआ। ई-मेल की भाषा और शैली से प्रतीत होता है कि इसे भी किसी बच्चे ने भेजा हो सकता है। जिला पुलिस की टीमें वर्तमान में तकनीकी और अन्य संसाधनों के जरिए धमकी देने वाले की तलाश में जुटी हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि वे चिंता न करें, क्योंकि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही धमकी देने वाले को पकड़ लिया जाएगा।

Read Also- केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी, साइबर थाने में FIR दर्ज

Related Articles

Leave a Comment