नई दिल्ली : साउथर्न रेंज क्राइम ब्रांच ने पॉक्सो एक्ट के तहत वांछित 23 वर्षीय अटुलेश कुमार उर्फ विक्की को बदरपुर बॉर्डर से गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की। नरेला थाने में दर्ज इस संवेदनशील मामले में आरोपी पर एक नाबालिग लड़की के साथ बार-बार दुष्कर्म और धमकी देने (Delhi Crime) का आरोप है। स्थानीय पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद वह फरार चल रहा था।
27 जुलाई को नरेला थाने में नाबालिग पीड़िता की शिकायत पर अटुलेश के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा 6/12 के तहत मामला दर्ज हुआ था। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने कई बार उसका यौन शोषण किया था और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी। मामला दर्ज होने के बाद आरोपी अटुलेश फरार हो गया था। मामले (Delhi Crime) की गंभीरता को देखते हुए साउथर्न रेंज क्राइम ब्रांच ने त्वरित कार्रवाई की।
इंस्पेक्टर विजय पाल दहिया के नेतृत्व में और एसीपी गिरीश कौशिक की निगरानी में टीम गठित की गई। 5 अगस्त को सूचना मिली कि अटुलेश बदरपुर बॉर्डर के पास है। टीम ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
Read Also: Work From Home Scam : फर्जी वर्क-फ्रॉम-होम जॉब स्कैम का भंडाफोड़, साइबर ठग गिरफ्तार