नई दिल्ली : दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 57.78 फीसदी वोटिंग हुई है। मुस्तफाबाद सीट पर सबसे ज्यादा 66.68 फीसदी वोटिंग हुई है।
अरविंद केजरीवाल का आरोप- बूथ एजेंट के रिलीवर को नहीं जाने दे रहे
दिल्ली चुनाव के बीच AAP चीफ अरविंद केजरीवाल ने बड़ा आरोप लगाया है। राघव चड्ढा के ट्वीट को शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि ये तो हद हो गई। रिलीवर को कैसे अंदर नहीं जाने दोगे? अंदर वाले बूथ एजेंट को अगर टॉयलेट जाना है तो क्या उसे बंदी बनाकर रखोगे? उसकी जगह रिलीवर तो जाएगा। ये तो human rights violation है. आप बूथ एजेंट्स को बंदी बनाकर कैसे रख सकते हो?’
वोटिंग के बीच सीलमपुर और जंगपुरा में बवाल
दिल्ली में वोटिंग के बीच सीलमपुर और जंगपुरा में बवाल हो गया है। जंगपुरा से आम आदमी पार्टी (AAP) प्रत्याशी मनीष सिसोदिया ने एक बिल्डिंग में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पैसे बांटने का आरोप लगाया है। सिसोदिया यहां पुलिस से बहस करते हुए भी नजर आए। वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने सीलमपुर में फर्जी वोटिंग होने का दावा किया है। बीजेपी का आरोप है कि कुछ महिलाओं ने बुर्के में फर्जी वोटिंग की है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डाला वोट
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय में अपना वोट डाला।
सीएम आतिशी ने किया मतदान
दिल्ली की सीएम और कालकाजी विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार आतिशी ने कालकाजी के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। इस दौरान उन्होंने कहा,’धर्म युद्ध में भगवान हमारे साथ हैं। धर्म युद्ध में काम और सच्चाई की जीत होगी। इस चुनाव में बीजेपी और दिल्ली पुलिस ने गुंडागर्दी की है। चुनाव में दिल्ली पुलिस ने बीजेपी की मदद की है।
सोनिया, प्रियंका और अरविंद केजरीवाल ने किया मतदान
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल अपने माता-पिता को व्हील चेयर पर लेकर मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान किया। वहीं, कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी अपने पति रॉबर्ट वाड्रा और बेटे रेहान वाड्रा के साथ दिल्ली के लोधी-एस्टेट में स्थित मतदान केंद्र पहुंचीं और वोट डाला। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने भी दिल्ली चुनाव में वोटिंग की।
पहले 2 घंटे के मतदान में मुस्तफाबाद सबसे आगे
दिल्ली विधानसभा में पहले 2 घंटे की वोटिंग का टर्नआउट सामने आ गया है। सुबह 9 बजे तक सबसे ज्यादा वोटिंग मुस्ताफाबाद विधानसभा क्षेत्र में हुई है। यह वही इलाका है, जहां से असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया है। मुस्तफाबाद सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने करावल नगर के मौजूदा विधायक मोहन सिंह बिष्ट को मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस ने पूर्व विधायक के बेटे हसन मेहदी को टिकट दिया है।
कहां कितनी वोटिंग
- मुस्तफाबाद में अब तक सबसे ज्यादा 12.17% मतदान हुआ है.
- करोल बाग में सबसे कम 4.49% मतदान हुआ है.
- चांदनी चौक में 4.53% मतदान हुआ है.
- सुबह 9 बजे तक कुल मिलाकर 8.03% मतदान हुआ है.
- नई दिल्ली: 7 फीसदी, जंगपुरा: 7.5%, कालकाजी: 6.2%
प्रमुख नेताओं ने किया मतदान
राहुल गांधी : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली के निर्माण भवन पोलिंग स्टेशन पर वोट डाला। उन्होंने अपनी पार्टी के उम्मीदवारों का समर्थन किया और मतदाताओं से अपनी जिम्मेदारी निभाने की अपील की।
एस जयशंकर और हरदीप सिंह पुरी : विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और उनकी पत्नी क्योको जयशंकर ने तुगलक क्रिसेंट स्थित एनडीएमसी स्कूल ऑफ साइंस एंड ह्यूमैनिटीज पोलिंग स्टेशन पर अपना वोट डाला। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी अपनी पत्नी लक्ष्मी पुरी के साथ आनंद निकेतन के माउंट कार्मेल स्कूल में मतदान किया।
दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोरा : दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोरा ने भी अपनी पत्नी के साथ मोतीबाग स्थित पोलिंग स्टेशन पर वोट डाला।
बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज : बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने जनपथ स्थित मतदान केंद्र पर मतदान किया।
अरविंद केजरीवाल की अपील
आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने मतदाताओं से वोट देने की अपील करते हुए कहा कि आज का वोट सिर्फ एक बटन नहीं, बल्कि यह आपके बच्चों के उज्जवल भविष्य की नींव है। उन्होंने दिल्लीवासियों से कहा, ‘यह मौका है अच्छे स्कूल, बेहतरीन अस्पताल और हर परिवार को सम्मानजनक जीवन देने का। हमें झूठ, नफरत और डर की राजनीति को हराकर सच्चाई, विकास और ईमानदारी को जिताना है’। केजरीवाल ने नागरिकों से अपील की कि वे न सिर्फ खुद मतदान करें, बल्कि अपने परिवार, दोस्तों और पड़ोसियों को भी वोट देने के लिए प्रेरित करें।
मनीष सिसोदिया और विजेंद्र गुप्ता ने की पूजा
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया, जो जंगपुरा से प्रत्याशी हैं, ने मतदान से पहले दिल्ली के कालकाजी मंदिर में पूजा अर्चना की। वहीं, बीजेपी के रोहिणी से उम्मीदवार विजेंद्र गुप्ता ने भी मतदान से पहले पूजा की और जीत की कामना की।
चुनावी माहौल और सुरक्षा
इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी तीसरी बार सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रही है, जबकि बीजेपी और कांग्रेस भी दिल्ली की गद्दी पर काबिज होने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। बीजेपी 25 साल से ज्यादा समय से दिल्ली में सत्ता से बाहर है, जबकि कांग्रेस की स्थिति पिछले दो चुनावों में काफी कमजोर रही है और पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाई।
राजधानी दिल्ली में मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए अर्धसैनिक बलों की 220 कंपनियां, 35,626 दिल्ली पुलिस के जवान और 19,000 होमगार्ड तैनात किए गए हैं। लगभग 3,000 मतदान केंद्रों को संवेदनशील के रूप में चिन्हित किया गया है, जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मतदान के दौरान पुलिस ड्रोन से भी निगरानी रखेगी, जिससे चुनाव प्रक्रिया शांति और सुरक्षा के साथ संपन्न हो सके।
मतदान की अहमियत
यह चुनाव दिल्लीवासियों के लिए अपनी नई सरकार को चुनने का एक अहम मौका है। सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 13,766 पोलिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं, जहां से लगभग 700 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इस चुनाव में मतदाता न केवल अपने क्षेत्र के प्रतिनिधि को चुनेंगे, बल्कि दिल्ली की सरकार के लिए भी निर्णायक भूमिका निभाएंगे।
इस चुनाव में जितने भी नेता, राजनीतिक दल और उम्मीदवार चुनावी जंग में हैं, वे दिल्लीवासियों से अपने-अपने वादों को पूरा करने का आश्वासन दे रहे हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दिल्ली की जनता किसे चुनती है। नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को होगी, जब दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आएंगे।
AAP नेता अमानतुल्ला खान पर FIR
दिल्ली विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले मंगलवार को ओखला से आम आदमी पार्टी (AAP) के वर्तमान विधायक और उम्मीदवार अमानतुल्ला खान के लिए पुलिस ने आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) के उल्लंघन के आरोप में एफआईआर दर्ज की। AAP नेता पर 3 फरवरी, 2025 की शाम 6 बजे चुनाव प्रचार की समय सीमा समाप्त होने के बावजूद अपने विधानसभा क्षेत्र में कैम्पेनिंग करने का आरोप है।