Home » Delhi Rain: दिल्ली में तेज बारिश से बिल्डिंग गिरी, कई के दबे होने की आशंका

Delhi Rain: दिल्ली में तेज बारिश से बिल्डिंग गिरी, कई के दबे होने की आशंका

by Rakesh Pandey
Delhi House Collapsed
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : Delhi House Collapsed :  दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश हुई है। वहीं ये बारिश दिल्लीवासियों के लिए आफत बन गई है। संसद के मकर द्वार पर पानी भर गया है। वहीं कई फ्लाइट को डायवर्ट किया गया है। इसी बीच दिल्ली नॉर्थ के सब्जी मंडी इलाके में एक इमारत गिर गई। बताया जा रहा है कि कई लोग इसमें दबे हुए हैं। राजधानी के तमाम इलाकों में सड़कें तालाब बन गई हैं। कई रास्तों पर भारी जलभराव को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। बारिश को देखते हुए सरकार ने दिल्ली में 1 अगस्त यानी गुरुवार को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है।

Delhi House Collapsed : तेज बारिश से कम हुई दिल्ली की रफ़्तार

तेज बारिश के बाद दिल्ली का अधिकतर हिस्सा जलमग्न हो चुका है। वहीं जगह-जगह जलभराव से ट्रैफिक जाम हो गया। आईटीओ से लक्ष्मीनगर तक लंबा जाम लग गया। कनॉट प्लेस और मंडी हाउस में जलजमाव के बाद सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं। वहीं मिंटो ब्रिज के नीचे भी पानी भर गया था।

इसके साथ ही अंडरपास में करीब दो फीट पानी भरने से वाहनों की रफ्तार थम गई। इस वजह से आईटीओ रेड लाइट पर इंडिया गेट की तरफ से जाने वाले रास्ते और मंडी हाउस की तरफ से जाने वाले रास्ते पर जाम लग गया। सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और लोगों को जाम का सामना करना पड़ा।

वहीं दिल्ली एयरपोर्ट में भारी बारिश के कारण बुधवार शाम को दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने वाली करीब 10 फ्लाइट को डायवर्ट किया गया है। इसके साथ ही बारिश के बाद मोतीबाग फ्लाईओवर पर ट्रैफिक जाम लग गया और संसद के मकर द्वार पर भी पानी भर गया। वहीं ओल्ड राजेंद्र नगर में भी जलभराव से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई इलाकों में लाइट चले जाने की वजह से अंधेरा छा गया। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली में पिछले दो घंटे में भारी बारिश हुई है। सरकार और एमसीडी निचले इलाकों और जलभराव वाले संवेदनशील स्थानों पर कड़ी निगरानी रख रही है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

Delhi House Collapsed : आज सभी स्कूल को बंद करने का हुआ फैसला

भारी बारिश के चलते आज यानी 1 अगस्त गुरुवार को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद कर दिए गए हैं। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा है कि शाम को हुई तेज बारिश और कल बारिश की संभावना को देखते हुए 1 अगस्त को दिल्ली के सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है।

Read ALso-Kerala Wayanad Landslide : वायनाड लैंडस्लाइड में मरने वालों की संख्या 270 पहुंची, सैकड़ों लापता

Related Articles