नई दिल्ली : नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के नंदनगरी बस स्टैंड पर सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक निजी टूरिस्ट बस में 32 वर्षीय सहायक (हेल्पर) शिवा का शव मिला। शव बस की केबिन में बाईं ओर की सीढ़ियों पर पड़ा था, और सिर से निकला खून सीढ़ियों से बहकर बाहर तक आ रहा था। स्थानीय लोगों ने खून और सड़न की बदबू के आधार पर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में इसे फिसलकर गिरने से हुई मौत का मामला माना जा रहा है, क्योंकि केबिन अंदर से बंद थी और किसी अन्य व्यक्ति के होने के कोई सबूत नहीं मिले। हालांकि, मृतक के सिर पर गहरी चोटों के निशान ने कई सवाल खड़े किए हैं। डीसीपी उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि सुबह 7:52 बजे नंदनगरी थाने को सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में शव को क्षत-विक्षत हालत में पाया। शव की पहचान गामड़ी, पांचवां पुस्ता, गली नंबर नौ निवासी शिवा के रूप में हुई।
क्राइम और फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीमों ने बस और आसपास के क्षेत्र की जांच कर महत्वपूर्ण सुराग जुटाए। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया गया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि घटना की सही तस्वीर सामने आ सके। डीसीपी ने कहा कि पोस्टमॉर्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही मौत का सटीक कारण स्पष्ट होगा। फिलहाल, पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।