Home » Delhi News : दिल्ली पुलिस ने तोड़ी पवन गिरोह की उगाही रैकेट, तीन गिरफ्तार

Delhi News : दिल्ली पुलिस ने तोड़ी पवन गिरोह की उगाही रैकेट, तीन गिरफ्तार

गाजीपुर मंडी में ट्रांसपोर्टरों और पशु व्यापारियों से हथियारों के बल पर वसूली

by Anurag Ranjan
delhiNews
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : क्राइम ब्रांच की एजीएस इकाई ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात पवन गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये लोग गाजीपुर मंडी क्षेत्र में ट्रांसपोर्टरों और पशु व्यापारियों से हथियारों के दम पर उगाही करते थे। गिरफ्तार आरोपियों से तीन अवैध सिंगल-शॉट पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, दो कारें और एक स्कूटी बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रविंदर शर्मा (47), पवन कुमार (56) और मुस्ताक अली (50) के रूप में हुई है।

सक्रिय अपराधियों और एक्सटॉर्शन करने वालों पर नजर रख रही एजीएस क्राइम ब्रांच की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि पवन गिरोह के सदस्य नजफगढ़ और द्वारका क्षेत्र में आपराधिक गतिविधि की योजना बना रहा है। इस सूचना के आधार पर, डीसीपी हर्ष इंदोरा के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने काकरोला नाला रोड पर जाल बिछाकर रविंदर शर्मा को स्विफ्ट कार के साथ पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक अवैध पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

इसकी निशानदेही पर गिरोह के सरगना पवन कुमार को भी पकड़ा गया, जिसके पास से एक लोडेड पिस्टल बरामद हुई। बाद में, मुस्ताक अली को भी गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से एक और अवैध पिस्टल बरामद हुई।पूछताछ में पता चला कि यह गिरोह पशु व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों को डराने के लिए सोसाइटी फॉर प्रिवेंशन ऑफ क्रुएल्टी टू एनिमल्स (एसपीसीए) का नाम इस्तेमाल करता था। वे व्यापारियों को एसपीसीए के नाम पर कानूनी कार्रवाई की धमकी देकर पैसे वसूलते थे। कई बार पीड़ितों से नकदी न होने पर ऑनलाइन पेटीएम के जरिए पैसे ट्रांसफर करवाए जाते थे। गिरोह रात के समय व्यापारियों के वाहनों को रोककर हथियारों के बल पर धमकाता और उगाही करता था।

Read Also: Delhi Crime : कुख्यात विक्की सन्यासी गैंग का भगोड़ा शार्प शूटर गिरफ्तार

Related Articles