चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस ने इस दावे का खंडन किया है कि दिल्ली में पाया गया वाहन पंजाब सरकार का है। बता दें कि इस वाहन में नकद, शराब और आम आदमी पार्टी के पैम्फलेट पाए गए थे। पुलिस ने कहा कि वाहन की नंबर प्लेट ‘नकली और forged’ थी।
पुलिस ने यह भी कहा कि राज्य सरकार द्वारा न तो कोई ऐसा वाहन किराए पर लिया गया था और न ही ऐसा वाहन सरकार के पास था।
करोड़ों रुपये, शराब और आप की पैंपलेट
यह मामला तब सामने आया, जब दिल्ली पुलिस ने बुधवार को दिल्ली के कॉपरनिकस मार्ग पर पंजाब भवन के पास एक वाहन पाया था, जिस पर ‘पंजाब सरकार’ लिखा हुआ था। दिल्ली पुलिस ने बताया कि उस वाहन पर पंजाब की नंबर प्लेट थी और उसमें 1.1 करोड़ रुपये नकद, शराब की कई बोतलें और आम आदमी पार्टी के पैम्फलेट पाए गए थे। पंजाब सरकार ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि वह वाहन उनका नहीं था। आम आदमी पार्टी ने भी इस घटना को ‘एक साजिश’ करार दिया।
जब्त वाहन पर लिखा है ‘पंजाब सरकार’
दिल्ली पुलिस ने बुधवार को जानकारी दी कि ‘आज हमें सूचना मिली कि एक संदिग्ध वाहन, जिसकी नंबर प्लेट पंजाब की है और ‘पंजाब सरकार’ लिखा हुआ है, पंजाब भवन के पास खड़ी पाई गई। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसमें भारी मात्रा में नकद, शराब की बोतलें और आम आदमी पार्टी के पैम्फलेट पाए गए। दिल्ली पुलिस ने कहा कि उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है’।
नंबर प्लेट नकली और फोर्जड
पंजाब पुलिस ने इस मामले में कहा कि वाहन का रजिस्ट्रेशन एक मेजर अनुभव शिवपुरी के नाम पर नामांकित है, जो महाराष्ट्र के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि नंबर प्लेट एक फोर्ड इकोस्पोर्ट वाहन की है, लेकिन जो वाहन दिल्ली पुलिस ने पकड़ा है, वह हुंडई क्रेटा सीरीज की है, जिससे यह पुष्टि होती है कि नंबर प्लेट ‘नकली और forged’ है।
पंजाब डीपीआर ने अपने बयान में कहा….
‘वाहन मेजर अनुभव शिवपुरी के नाम पर रजिस्टर्ड है, जो तीन साल पहले आर्मी डेंटल कॉलेज, पठानकोट में पोस्टेड थे और महाराष्ट्र के खड़क के स्थायी निवासी हैं। इसके अलावा, रजिस्टर्ड वाहन नंबर PB35AE1342 फोर्ड इकोस्पोर्ट 2018 मॉडल का है, लेकिन पकड़ा गया वाहन हुंडई क्रेटा सीरीज का है। इससे साफ पता चलता है कि वाहन का नंबर प्लेट नकली है। हमने अपने रिकॉर्ड की जांच की और पाया कि पंजाब सरकार के पास न तो ऐसा कोई वाहन है और न ही इसे किराए पर लिया गया है। पकड़ा गया वाहन पंजाब सरकार का नहीं है’। पंजाब डीपीआर ने एक बयान में यह जानकारी दी।