Home » Delhi: योजनाएं अभी लागू नहीं, दिल्ली के सरकारी विभागों ने दी धोखाधड़ी से बचने की सलाह

Delhi: योजनाएं अभी लागू नहीं, दिल्ली के सरकारी विभागों ने दी धोखाधड़ी से बचने की सलाह

‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ और ‘संजीवनी योजना’ को लेकर सरकारी विभागों की ओर से सचेत किया गया हैकि इस तरह की किसी भी योजना को लेकर रजिस्ट्रेशन न करें।

by Reeta Rai Sagar
CM Arvind Kejriwal
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क। दिल्ली के सरकारी विभाग ही अब उनके खिलाफ मुखर हो रहे हैं। दिल्ली सरकार के दो विभागों ने दो योजनाओं को लेकर नोटिस जारी किया है। जारी नोटिस में दिल्ली सरकार की दो योजनाओं को लेकर लोगों को सचेत किया गया है। इन दो योजनाओं में ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ और ‘संजीवनी योजना’ शामिल है।

फर्जी केस बनाकर आतिशी को गिरफ्तार करने का प्लान: केजरीवाल
विभाग का कहना है कि ये योजनाएं फिलहाल लागू नहीं की गई हैं। इसलिए इस तरह की किसी भी योजना को लेकर रजिस्ट्रेशन न करें। दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसका जवाब देते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना से ये लोग बुरी तरह से बौखला गए हैं। अगले कुछ दिनों में फ़र्ज़ी केस बनाकर मुख्यमंत्री आतिशी को गिरफ़्तार करने का प्लान बनाया गया है। इससे पहले ‘आप’ के सीनियर नेताओं के यहां रेड करने की भी प्लानिंग है। केजरीवाल ने आज 25 दिसंबर को प्रेस कॉन्फ़्रेंस करने की भी बात की।

विभागों ने कहा-योजनाओं की जानकारी साझा नहीं करें
दिल्ली सरकार के दो विभागों की ओर से जो नोटिस जारी किए गए हैं, उनमें कहा गया है कि दिल्ली के लोग इन दोनों योजनाओं को लेकर किसी भी व्यक्ति या राजनीतिक पार्टी के साथ निजी जानकारी साझा न करें, क्योंकि इससे उनके साथ साइबर अपराध या बैंकिंग धोखाधड़ी हो सकती है।

अभी अस्तित्व में नहीं आईं योजनाएं
विभाग की ओर से जनता को ऐसी ‘भ्रामक योजनाओं’ से सतर्क रहने की चेतावनी भी दी गई है। महिला एवं बाल विकास विभाग (WCD) ने सार्वजनिक नोटिस जारी कर कहा कि ऐसी कोई योजना अस्तित्व में नहीं है, इसलिए इस ‘गैर-मौजूदा योजना’ के तहत पंजीकरण के लिए फॉर्म या आवेदन को स्वीकार करने का सवाल ही नहीं उठता। अगर कोई भी फॉर्म या आवेदन इकट्ठा कर रहा है या जानकारी इकट्ठा कर रहा है, तो वो धोखाधड़ी कर रहा है और उनके पास इससे संबंधित कोई अधिकार नहीं है।

केवल आधिकारिक माध्यम पर करें भरोसा
महिला एवं बाल विकास विभाग के नोटिस में यह भी कहा गया कि आधिकारिक योजनाओं तक सिर्फ़ विभाग की वेबसाइट के ज़रिए ही पहुंचा जा सकता है। किसी भी भविष्य की योजना के लिए स्पष्ट दिशानिर्देश और आवेदन प्रस्तुत करने के लिए एक आधिकारिक डिजिटल पोर्टल होना चाहिए। ऐसी ही बातें स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने भी ‘संजीवनी योजना’ के संबंध में कही है।

क्या है संजीवनी योजना
इस योजना के तहत दिल्ली के सभी अस्पतालों में 60 साल से अधिक उम्र के दिल्लीवासियों के लिए मुफ्त इलाज का दावा किया गया है। इस बाबत विभाग की ओर से स्पष्ट किया गया है कि ऐसी कोई योजना मौजूद ही नहीं है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने जनता को इस गैर-मौजूदा योजना के तहत किए जा रहे मुफ़्त इलाज के वादों पर विश्वास न करने, निजी जानकारी साझा न करने और इससे जुड़े दस्तावेजों पर साइन न करने की सलाह दी है।

Related Articles