Home » Delhi News: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अतिक्रमण के खिलाफ चलाया विशेष अभियान

Delhi News: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अतिक्रमण के खिलाफ चलाया विशेष अभियान

नई दिल्ली रेंज में पालिका भवन और आरके पुरम क्षेत्र को जाम मुक्त करने की है पहल।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नई दिल्ली रेंज के पालिका भवन, सेक्टर-13, आरके पुरम और आसपास के क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ एक विशेष और व्यापक अभियान चलाया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़कों पर अवरोधों को हटाना, सार्वजनिक स्थानों को पुनः प्राप्त करना, और अतिक्रमण व सड़क कब्जे के कारण होने वाली ट्रैफिक जाम और सुरक्षा जोखिमों को कम करना था।

वरिष्ठ अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि उक्त क्षेत्र में अवैध रूप से पार्क किए गए निजी वाहन, टीएसआर, टैक्सी, रेहड़ी-पटरी, और ई-रिक्शा के कारण सड़क पर भारी अतिक्रमण था। इससे सड़क की चौड़ाई दोनों तरफ से कम हो गई थी, जिसके कारण पैदल यात्रियों और वाहन चालकों को चलने और आवागमन में भारी असुविधा हो रही थी। इस अतिक्रमण के चलते क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती थी।

स्थिति का विश्लेषण करने के बाद, डीसीपी/ट्रैफिक/नई दिल्ली रेंज राजीव कुमार के निकट पर्यवेक्षण में एसीपी/एसडब्ल्यूडी/एनडी और टीआई/एसएफजे ने इस क्षेत्र को जाममुक्त करने की रणनीति तैयार की। 04 जून को विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की गई। इस दौरान कुल 65 चालान जारी किए गए और 4 वाहनों को जब्त किया गया। अधिकांश अतिक्रमण को हटा दिया गया।

विशेष पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) जोन-II अजय चौधरी और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) मुख्यालय सत्य वीर कटारा ने इस अभियान में शामिल टीम के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल से न केवल ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी, बल्कि आम जनता को भी सुरक्षित और सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि आगे भी इस तरह के अभियान चलाए जाएंगे और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सड़कों पर अतिक्रमण न करें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें।

Read Also: West Delhi Police : साइबर अपराध के गढ़ मेवात से तीन को किया गिरफ्तार, सेक्सटॉर्शन का भंडाफोड़

Related Articles