Home » Delhi Audi Accident : दिल्ली में फुटपाथ बना मौत का बिछौना : नशे में धुत ऑडी ड्राइवर ने कुचले 5 मजदूर

Delhi Audi Accident : दिल्ली में फुटपाथ बना मौत का बिछौना : नशे में धुत ऑडी ड्राइवर ने कुचले 5 मजदूर

by Rakesh Pandey
Delhi Audi accident
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के वसंत विहार इलाके में शनिवार देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को कुचल दिया, जिससे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना रात 1:45 बजे की बताई जा रही है।

शिवा कैंप के पास हुआ हादसा, अफरातफरी का माहौल

हादसा वसंत विहार के शिवा कैंप के सामने हुआ, जहां कुछ लोग अपने परिवार के साथ सड़क किनारे फुटपाथ पर सो रहे थे। उसी समय एक तेज रफ्तार ऑडी कार अनियंत्रित होकर आई और सभी को रौंदते हुए आगे बढ़ गई। हादसे के बाद मौके पर भारी अफरातफरी मच गई।

Delhi Audi Accident : पांच लोग गंभीर रूप से घायल, सभी मजदूर वर्ग से जुड़े

घायलों की पहचान इस प्रकार हुई है…

लाधी (40 वर्ष)

बिमला (8 वर्ष), लाधी की बेटी

साबामी उर्फ चिरमा (45 वर्ष), लाधी के पति

राम चंदर (45 वर्ष)

नारायणी (35 वर्ष), राम चंदर की पत्नी

सभी घायल राजस्थान के मूल निवासी हैं और दिल्ली में दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

Delhi Audi Accident : आरोपी ड्राइवर उत्सव शेखर गिरफ्तार, शराब के नशे में था

हादसे के बाद आरोपी चालक को घटनास्थल से भागने का मौका नहीं मिला। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने उसे वहीं पकड़ लिया। उसकी पहचान उत्सव शेखर (40), निवासी द्वारका के रूप में हुई है।

पुलिस जांच और मेडिकल रिपोर्ट में यह पुष्टि हो चुकी है कि हादसे के समय वह शराब के नशे में था। पुलिस ने उसके खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने, शराब पीकर ड्राइविंग, और जानलेवा चोट पहुंचाने जैसी धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

स्थानीय लोगों की सजगता से बचा आरोपी भागने से

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग सक्रिय हो गए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तत्काल गिरफ्तारी की कार्रवाई करते हुए ऑडी कार को जब्त कर लिया है। पुलिस के अनुसार, हादसे की विस्तृत सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और वाहन का पंजीकरण, बीमा और कानूनी स्थिति की भी पुष्टि की जा रही है।

Read Also- Giridih Liquor Seizure : बिहार ले जाई जा रही थी 15 लाख की विदेशी शराब, ट्रक से की गई बरामद

Related Articles

Leave a Comment